• img-fluid

    इमोशनल कनेक्शन वाली शर्त! दिल्ली में अटक गया AAP-कांग्रेस का गठबंधन, राहुल गांधी राजी नहीं

  • February 23, 2024

    नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए छोड़ने के पक्ष में नही हैं. स्वर्गीय अहमद पटेल की सीट भरूच को कांग्रेस जज्बाती मान रही है. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि आज शाम को दिल्ली में सीटों के फॉर्मूले (seat formulas) का ऐलान हो सकता है.

    वहीं आम आदमी पार्टी भरूच सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में गठबंधन (alliance) की शर्त भी भरूच सीट है. इसके पहले की बात करें तो आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस से चल रही बातचीत के दौरान ही 7 जवरी को भरूच सीट के लिए अपने उम्मीदवार को उतार दिया था, जिसके बाद भरूच जिला कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति भी जताई थी.


    AAP की तरफ से चैतर वसाव का नाम घोषित
    7 जनवरी को गुजरात दौरे पर पहुंचे दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीनाव ने भरूच सीट पर चैतर वसाव का नाम घोषित किया था. इसका असर अब दिल्ली में देखने को मिल रहा है. दिल्ली की लोकसभा सीटों में आप और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से भरूच सीट पर दिवंगत अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल दावेदारी कर रही हैं. यहां अब इमोशनल मामला दिखता नजर आ रहा है, क्योंकि अहमद पटेल और सोनिया गांधी के बीच अच्छे संबंध थे. ऐसे में अब राहुल गांधी खुद भरूच सीट को नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार करने से किया है इनकार
    दूसरी तरफ इस सीट को लेकर भरूच कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेटर भी लिखा है. कांग्रेस कमेटी ने कहा कि यदि भरूच सीट आप को दी जाएगी तो यहां के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. इस बीच मुमताज पटेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि मेरे पिता ने सिखाया है कि “जीतो या हारो, लेकिन अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ते रहो”.

    भरूच छोड़ने पर मिलेगी चंडीगढ़ सीट
    बताया जा रहा है कि यदि कांग्रेस भरूच सीट को ‘आप’ के लिए छोड़ देती है तो उसे चंडीगढ़ की सीट मिल सकती है. ऐसे में अब कांग्रेस और “आप” के बीच राजनीतिक तकरार बढ़ती दिख रही है.

    Share:

    फ्लाइट में पेन से बनाया चाकू! टॉयलेट से लौट रहे पैसेंजर की आंख में घोंप दिया, डरावना है मामला

    Fri Feb 23 , 2024
    डेस्क: अलास्का एयरलाइंस (Alaska Airlines) में एक यात्री ने पहले योजना बनाई और विमान में सवार एक अन्य यात्री पर चाकू से हमला (Knife Attack) कर दिया. पिछले महीने हुई घटना में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि किस तरीके से उसने प्लान करके चाकू से पैसेंजर पर फ्लाइट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved