मुंबई। इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 (Emmy Awards 2024 ) की घोषणा हो गई है। सोमवार रात न्यूयॉर्क में आयोजित इस अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की ओर से नॉमिनेटेड एकमात्र वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ (‘The Night Manager’) कोई सम्मान नहीं मिला है। आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगरी में फ्रेंच-अमेरिकन-जैपनीज सीरीज ‘लेस गौटेस डे डियू’ को पुरस्कार मिला है।
टीवी सीरीज Les Gouttes de Dieu का हिंदी अनुवाद ईश्वर की बूंद है, इसे रॉटन टोमाटोज पर 100% रेटिंग मिली है और यह Apple TV+ पर रिलीज हुई थी। ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज ‘द नाइट मैनेजर’ इसी नाम की सुपरहिट हॉलीवुड सीरीज का रीमेक है, जिसमें टॉम हिडलेस्टन लीड रोल में थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved