• img-fluid

    Emmy Awards 2024 : ‘द नाइट मैनेजर’ चूकी, जानिए किसे मिला बेस्‍ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड

  • November 27, 2024

    मुंबई। इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 (Emmy Awards 2024 ) की घोषणा हो गई है। सोमवार रात न्यूयॉर्क में आयोजित इस अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की ओर से नॉमिनेटेड एकमात्र वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ (‘The Night Manager’) कोई सम्‍मान नहीं मिला है। आदित्‍य रॉय कपूर और अनिल कपूर की इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगरी में फ्रेंच-अमेरिकन-जैपनीज सीरीज ‘लेस गौटेस डे डियू’ को पुरस्‍कार मिला है।

    टीवी सीरीज Les Gouttes de Dieu का हिंदी अनुवाद ईश्‍वर की बूंद है, इसे रॉटन टोमाटोज पर 100% रेटिंग मिली है और यह Apple TV+ पर रिलीज हुई थी। ‘डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार’ पर रिलीज ‘द नाइट मैनेजर’ इसी नाम की सुपरहिट हॉलीवुड सीरीज का रीमेक है, जिसमें टॉम हिडलेस्टन लीड रोल में थे।



    वीर दास ने होस्‍ट किया इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024
    52वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 की शाम को भारतीय एक्‍टर और कॉमेडियन वीर दास ने होस्‍ट किया। वह इस तरह के कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले पहले भारतीय हैं। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) की ओर से दिए जाने वाले इस अवॉर्ड में साल 2023 में रिलीज और अमेरिका के बाहर बने वेब सीरीज और टीवी शोज को अवॉर्ड दिया गया।

    Share:

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CM आतिशी का बड़ा दावा, केंद्र सरकार पर लगाया AAP के वोट कटाने का आरोप

    Wed Nov 27 , 2024
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले सनसनीखेज दावा किया है। आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में अफसरों को आम आदमी पार्टी (आप) के वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट (Voter List) से काटने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved