नई दिल्ली। SBI की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, संशोधित एमसीएलआर दर 15 अप्रैल से प्रभावी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) समेत प्रमुख बैकों ने अपनी प्रमुख ऋण दरों में 0.1 प्रतिशत तक की वृद्धि की है! इसके साथ ही आवास, कार और व्यक्तिगत ऋण की मासिक किस्त (EMI) बढ़ेगी। इन बैंकों ने करीब तीन साल बाद बेंचमार्क ऋण दरों में बढ़ोतरी की है।
बता दें कि एक दिन, एक महीने और तीन महीने की एमसीएलआर 0.10 फीसद बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई, जबकि छह महीने की एमसीएलआर बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई। ज्यादातर कर्ज एक साल की एमसीएलआर दर से जुड़े होते हैं। इसी तरह दो साल की एमसीएलआर 0.1 फीसद बढ़कर 7.30 फीसद और तीन साल की एमसीएलआर 0.1 फीसद बढ़कर 7.40 फीसद हो गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी), एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी प्रधान एक-वर्षीय एमसीएलआर में वृद्धि की है। बीओबी ने एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.35 फीसद कर दिया है, जो 12 अप्रैल से प्रभावी है।
एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.40 फीसद कर दिया है, जो क्रमश: 18 अप्रैल और 16 अप्रैल से प्रभावी है। इस फैसले के बाद जिन लोगों ने एमसीएलआर पर कर्ज लिया है, उनकी ईएमआई थोड़ी बढ़ जाएगी।
हालांकि, जिन लोगों ने अन्य मानकों के आधार पर ऋण लिया है, उनकी ईएमआई पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। एसबीआई की ईबीएलआर (वाह्य मानक आधारित उधारी दर) 6.65 फीसद है, जबकि रेपो से जुड़ी कर्ज की दर (आरएलएलआर) 6.25 फीसद है। ये दर एक अप्रैल से प्रभावी है। आवास और वाहन ऋण सहित किसी भी प्रकार का कर्ज देते समय बैंक ईबीएलआर और आरएलएलआर पर ऋण जोखिम प्रीमियम (सीआरपी) को जोड़ते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved