नई दिल्ली। तिलक वर्मा (Tilak Verma) की अगुवाई वाली इंडिया ए टीम (India A team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 7 रनों से धूल चटाकर इमर्जिंग एशिया कप ( Emerging Asia Cup) में शानदार आगाज किया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल (India Group A points table) में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। टॉप पर यूएई है जिनका नेट रन रेट भारत से बेहतर है। पाकिस्तान ए को हराकर भारत का नेट रन रेट +0.350 का हुआ है, जबकि यूएई ने अपने पहले मैच में मेजबान ओमान को 4 विकेट से रौंदा था और उनका नेट रन रेट भारत से थोड़ा बेहतर +0.378 का है। जिस वजह से टीम पहले पायदान पर है। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश ए और अफगानिस्तान ए ने जीत के साथ आगाज किया है।
बता दें, इमर्जिंग एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत ए के साथ यूएई, पाकिस्तान ए और ओमान है। जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए, श्रीलंका-ए और हॉन्ग-कॉन्ग है। इस टूर्नामेंट में यूएई, ओमान और हॉन्ग-कॉन्ग की सीनियर टीमें खेल रही है।
ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो, यूएई और भारत के बाद तीसरे पायदान पर पाकिस्तान ए है जिनका नेट रन रेट -0.350 का है वहीं ओमान -0.378 के नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे चौथे पायदान पर है।
वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश ए और अफगानिस्तान ए की टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। बांग्लादेश ए ने अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को तो अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को हराया। बांग्लादेश ए बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले तो अफगानिस्तान ए दूसरे पायदान पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved