img-fluid

Emerging Asia Cup: पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत

October 20, 2024

नई दिल्ली। तिलक वर्मा (Tilak Verma) की अगुवाई वाली इंडिया ए टीम (India A team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 7 रनों से धूल चटाकर इमर्जिंग एशिया कप ( Emerging Asia Cup) में शानदार आगाज किया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल (India Group A points table) में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। टॉप पर यूएई है जिनका नेट रन रेट भारत से बेहतर है। पाकिस्तान ए को हराकर भारत का नेट रन रेट +0.350 का हुआ है, जबकि यूएई ने अपने पहले मैच में मेजबान ओमान को 4 विकेट से रौंदा था और उनका नेट रन रेट भारत से थोड़ा बेहतर +0.378 का है। जिस वजह से टीम पहले पायदान पर है। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश ए और अफगानिस्तान ए ने जीत के साथ आगाज किया है।


बता दें, इमर्जिंग एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत ए के साथ यूएई, पाकिस्तान ए और ओमान है। जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए, श्रीलंका-ए और हॉन्ग-कॉन्ग है। इस टूर्नामेंट में यूएई, ओमान और हॉन्ग-कॉन्ग की सीनियर टीमें खेल रही है।

ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो, यूएई और भारत के बाद तीसरे पायदान पर पाकिस्तान ए है जिनका नेट रन रेट -0.350 का है वहीं ओमान -0.378 के नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे चौथे पायदान पर है।

वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश ए और अफगानिस्तान ए की टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। बांग्लादेश ए ने अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को तो अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को हराया। बांग्लादेश ए बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले तो अफगानिस्तान ए दूसरे पायदान पर है।

Share:

साढ़े चार हजार क्विंटल चावल की हुई कालाबाजारी

Sun Oct 20 , 2024
गुजरात और नागपुर में बेच रहे इंदौर के गरीबों का राशन 50 छोटे तो 32 बड़े वाहन हुए जब्त, इस महीने से दो किलो चावल, तीन किलो गेहूं इंदौर (Indore)। गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी एक रुपए किलो मिलने वाले चावल को नागपुर और गुजरात में 27 रुपए किलो बेचकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved