भोपाल: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विमान की मंगलवार को भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing in bhopal) हुई है. जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के कारण (due to bad weather) विमान की आपात लैंडिंग हुई है. भोपाल पुलिस ने ये जानकारी दी. भोपाल पुलिस ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. खराब मौसम के कारण विमान की आपात लैंडिंग हुई है. बता दें कि सोनिया और राहुल गांधी बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक से वापस लौट रहे थे. दो दिवसीय इस बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया, जिसमें गठबंधन का नाम तय किया गया. एनडीए से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया.
बैठक के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक्शन प्लान तैयार करने पर फैसला लिया है, जहां विचारधारा और आगे की योजनाओं पर बात होगी. बैठक के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक्शन प्लान तैयार करने पर फैसला लिया है, जहां विचारधारा और आगे की योजनाओं पर बात होगी. ये लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है. वे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. देश की स्थिति खराब होती जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved