• img-fluid

    दिल्ली-दोहा फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों को 3 घंटे तक नहीं मिला खाना-पानी

  • March 21, 2022


    नई दिल्ली: कतर एयरवेज (Qatar Airways) की दिल्ली से दोहा उड़ान (Delhi to Doha Flight) की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस फ्लाइट में 100 से अधिक यात्री सवार थे. एयरलाइन ने इस संबंध में एक बयान जारी कर बताया है कि विमान के कार्गो एरिया में धुएं के संकेत मिलने पर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए कराची एयरपोर्ट (Karachi International Airport) एटीसी से परमिशन मांगी, जिसके बाद विमान को सुरक्षित उतारा गया.

    फ्लाइट में सवार एक भारतीय यात्री ने अपने, अपने परिवार और अन्य यात्रियों की परेशानी के बारे में मनी कंट्रोल (Money Control) को टेक्स्ट मैसेज के जरिए जानकारी दी. विक्रम पसरीचा अपनी पत्नी और एक साल की बेटी के साथ दिल्ली से दोहा की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विमान सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे कराची में उतरा. यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उन्हें जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ट्रांजिट लाउंज में भेज दिया गया.


    उन्होंने आगे लिखा, ”तीन घंटे तक पानी, भोजन को अता पता नहीं. यात्रियों द्वारा एयरपोर्ट स्टाफ से कहने के बाद ही खाना, चाय का पानी मुहैया कराया गया. इस फ्लाइट में सीनियर सिटीजन, बच्चे थे.” उन्होंने कहा कि यात्रियों को अपने परिवार से संपर्क करने के लिए वाईफाई सर्विस भी नहीं दी गई. केवल पाकिस्तानी नंबर पर ही वाईफाई का उपयोग कर सकते थे. यात्री अपने परिवार को कोई भी जानकारी देने में सक्षम नहीं थे.

    नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस पर गौर करेंगे. थोड़ी देर बाद, सिंधिया ने ट्वीट किया कि कराची हवाई अड्डे पर यात्रियों को भोजन परोसा गया है और कतर से एक रिप्लेसमेंट फ्लाइट की व्यवस्था की गई है. पसरीचा ने कहा, “अब हमें लगभग साढ़े पांच घंटे के बाद जानकारी मिली है. यहां बताया जा रहा है कि दोपहर 12:45 बजे, 1 बजे, 2 बजे रिप्लेसमेंट फ्लाइट आएगी. इसका भी कोई कंफर्मेशन नहीं है.

    Share:

    कई देशों में कोरोना की नई लहर, भारत सरकार उठाएगी अब यह बड़ा कदम

    Mon Mar 21 , 2022
    नई दिल्ली: दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Cases) के बीच भारत सरकार (Government Of India) देश की वयस्क आबादी को वैक्सीन का बूस्टर डोज (Vaccine Booster Dose) देने पर विचार कर रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सोमवार को इस बारे में करीबी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved