• img-fluid

    भारत से उड़े चार्टर प्लेन की पाकिस्तान में आपात लैंडिंग, 12 यात्री थे सवार

  • August 16, 2022

    इस्लामाबाद। भारत (India) से 12 यात्रियों को लेकर जा रहा चार्टर विमान (charter plane) सोमवार को पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jinnah International Airport in Karachi) पर उतरा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला यह विशेष उड़ान दोपहर 12:10 बजे (स्थानीय समयानुसार) कराची हवाई अड्डे पर उतरा।


    पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त अंतरराष्ट्रीय चार्टर विमान ने भारत से उड़ान भरी थी और इसके अलावा अन्य किसी देश से उसका कोई संबंध नहीं है। कराची में उतरने के कुछ ही समय बाद विशेष विमान सभी 12 यात्रियों को लेकर फिर से रवाना हो गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर विमान किन वजहों से कराची हवाई अड्डे पर उतरा था।

    गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत से उड़ान भरने वाले दो विमानों को तकनीकी कारणों से पिछले महीने कराची हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा था। पांच जुलाई को स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान के फ्यूल इंडिकेटर में हवा के बीच खराबी आ गई थी, इसके बाद इसे कराची के लिए डायवर्ट कर दिया गया था। वहीं, 17 जुलाई को इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद विमान में पायलटों द्वारा एक इंजन में खराबी देखे जाने के बाद एहतियात के तौर पर इसे भी कराची डायवर्ट कर दिया गया था।

    Share:

    Asia Cup: 28 अगस्त को भिड़ेंगे Ind-Pak, टिकटों की मारा-मारी में क्रैश हुई वेबसाइट

    Tue Aug 16 , 2022
    नई दिल्ली। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट (prestigious tournament) का सबसे बड़ा मुकाबला (Ace Combat) 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस भी काफी उत्सुक हैं. दोनों टीमें आगामी मुकाबले के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved