वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में स्पिरिट एयरलाइंस के विमान की आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने के बाद आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान ने फिलाडेल्फिया (Philadelphia) से टेकऑफ किया था और यह कैनकन की ओर जा रहा था। इस दौरान चालक दल ने विमान के समीप दो बार बिजली गिरने की घटना को देखा। इसके तुरंत बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट कैनकन जा रही थी। इस दौरान चालक दल ने आकाशीय बिजली गिरने की सूचना के बाद विमान को फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस सुरक्षित उतारा। बयान में कहा गया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और हम अपने यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, स्पिरिट एयरलाइंस ने यह जानकारी नहीं दी कि विमान में कितने लोग सवार थे। फिलहाल एयरपोर्ट अधिकारी आपात लैंडिंग (emergency landing) की जांच कर रही है।
रास्ते में दो बार गिरी बिजली
LiveATC एयर ट्रैफिक कंट्रोल रिकॉर्डिंग (air traffic control recording) ने फ्लाइट क्रू और फिलाडेल्फिया एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के बीच बातचीत को कैप्चर किया। जिसमें कहा गया कि फ्लाइट के रास्ते में दो बार आकाशीय बिजली गिरी और हमें हवाई क्षेत्र में वापस आना होगा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि घटना स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुई और एजेंसी इसकी जांच करेगी।
तूफान के प्रभाव के कारण हुई घटना
बताया गया है कि तूफान (storm) के प्रभाव के कारण यह घटना हुई, जिसके कारण शुक्रवार को अमेरिका में 4,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। बता दें, आकाशीय बिजली के असर को रोकने के लिए विमानों को कंडक्टिंग पाथ के साथ डिजाइन किया जाता है। इसलिए विमान आम तौर पर बिजली के हमले को रोक सकते हैं। अगर कोई विमान आकाशीय बिजली की चपेट में आता है, तो यात्रियों को तेज आवाज सुनाई देती है। साथ ही चमक दिखाई देती है।
बर्फीले तूफान का खतरा
अमेरिका के कई हिस्सों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं। साथ ही बर्फीले तूफान का खतरा मंडरा रहा है। देश की 20 करोड़ जनसंख्या बिजली कटौती का सामना कर रही है। तूफान की रफ्तार 105 किमी प्रति घंटे तक रहने की आशंका जताई गई है। कुछ राज्यों में आपातकालीन आश्रय स्थल बनाए गए हैं। फिलाडेल्फिया में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved