नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट का इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी. ये फ्लाइट दिल्ली से पेरिस (Delhi to Paris) जा रही थी. एयर इंडिया की फ्लाइट AI143 (दिल्ली-पेरिस) को वापस बुलाया गया था. अभी इस समय फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई है. विमान में कुल 231 यात्री मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि विमान में फ्लैप इशू आया था. इसी वजह से फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी गई. जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी विमान में फ्लैप एक अहम हिस्सा होता है. इसके जरिए लैंडिंग एयरस्पीड को कंट्रोल किया जाता है. अगर इनमें तकनीकी खराबी आए तो लैंडिंग एयरस्पीड ज्यादा हो जाती है. अब एयर इंडिया के विमान में फ्लैप की वजह से क्या दिक्कत आई, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है.
अब ये कोई पहली बार नहीं है कि जब किसी विमान की यूं इस तरह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई हो. सिर्फ जगह दूसरी होती है, एयरलाइन अलग हो सकती है, लेकिन इस प्रकार की इमरेंसी लैंडिंग कई बार देखने को मिल चुकी है. कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से दुबई जा रहे एयर इंडिया (Air India) के A320 विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. तब उस विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. फ्लाइट नंबर AI-951 के हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी के चलते विमान को आनन-फानन में डायवर्ट किया गया था. इस दौरान विमान में 143 यात्री सवार थे.
उधर, 18 नवंबर को इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था. जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 156 यात्रियों को लेकर सुबह 10:05 मिनट पर कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट के उड़ान भरते ही उसमें तकनीकी खराबी का पता चल गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved