• img-fluid

    7 महीने के बच्चे में मिला भ्रूण, अचानक फूलने लगा पेट; जानें क्या होता है फीटस-इन-फीटू?

  • August 21, 2024

    देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में हैरान कर देने वाला मामला आया है, जहां एक सात महीने के एक बच्चे के पेट में मानव भ्रूण पैदा हो गया. शिशु का पेट अचानक बढ़ने लगा था, जिसको लेकर उसके परिजन परेशान थे. वहीं जब उन्होंने बच्चे को डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि बच्चे के पेट में भ्रूण है. हालांकि ऑपरेशन करने के बाद बच्चे के पेट से मानव भ्रूण को निकाल दिया गया है. मामले को लेकर चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के मामले को फीटस-इन-फीटू कहा जाता है, जो कई लाख शिशुओं में किसी एक को होता है.


    रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून के स्वामी हिमालयन मेडिकल कॉलेज के बाल शल्य चिकित्सक ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, ‘7 महीने के शिशु का पेट अचानक बढ़ने पर उसके माता-पिता यहां लेकर आए थे. शुरुआती जांच में हमें लगा कि शिशु के पेट में किसी असामान्य गांठ होगा. लेकिन जब एक्स-रे किया गया तो पता चला कि शिशु के पेट में भ्रूण है. जिसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई और फिर ऑपरेशन की तैयारी शुरू की गई. इसके बाद ऑपरेशन के जरिए भ्रूण को बाहर निकाल दिया गया. अब पीड़ित शिशु पूरी तरह से ठीक है.

    चिकित्सकों का कहना है कि फीटस-इन-फीटू मानव भ्रूण विकास की एक असामान्य घटना है. इसमें भ्रूण विकास के वक्त किसी अनजान कारणों से एक भ्रूण दूसरे भ्रूण के अंदर ही विकसित होने लगता है. इसका पता मां के गर्भ में ही अल्ट्रासाउंड के जरिए लग सकता है. लेकिन अधिकांश मामलों में इसकी जानकारी शिशु के जन्म के बाद ही लगता है.

    Share:

    'कल्कि में जोकर लग रहे थे प्रभास', अरशद वारसी के बयान से भड़के स्टार्स

    Wed Aug 21 , 2024
    मुंबई। अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘कल्कि 2898 एडी’ (‘Kalki 2898 AD’) में प्रभास (Prabhaas) के लुक के बारे में बात की थी और अपनी निराशा जाहिर की थी। इस दौरान उन्होंने सुपरस्टार की तुलना ‘जोकर’ से कर डाली, जिसे लेकर अब साउथ इंडस्ट्री (South Industry) के स्टार्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved