नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंकी हमले के बाद एहतियातन नई दिल्ली स्थित ऑस्ट्रियाई दूतावास को 11 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। दूतावास की तरफ से मंगलवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें दूतावास बंद करने की जानकारी दी गई। लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
गौरतलब है कि राजधानी वियना में आधुनिक हथियारों से लैस हमलावरों ने सोमवार रात लोगों पर जमकर गोलीबारी की। इस हमले में हमलावर समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। शहर के मेयर ने बताया कि घायलों में से सात की हालत गंभीर बनी हुई है।
ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा है कि जिस एक हमलावर को ढेर किया गया है, वो चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थक था। मंत्री ने हमले के बाद लोगों से कहा कि वह घरों में ही रहें। साथ ही अभिभावकों से कहा है कि वह मंगलवार को अपने बच्चों को स्कूल न भेजें।
गृह मंत्री ने मंगलवार सुबह संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमलावर की उम्र और उसके निवास स्थान को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने लोगों को सिटी सेंटर से दूर रहने का कहा है। लोगों से कहा गया है कि वह बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। सार्वजनिक जगहों पर ना जाएं और घर में रहें, जहां आप सबसे अधिक सुरक्षित हैं।
वहीं, पुलिस ने कहा, स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे सिटी सेंटर में एक सड़क पर गोलीबारी की पहली घटना सामने आई। उन्होंने बताया की राजधानी के छह इलाकों में गोलीबारी की गई है। एक अपुष्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर हथियारों को हाथों में लिए सड़कों पर गुजर रहा है और लोगों पर सरेआम गोलीबारी कर रहा है।
ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने एक हमलावर को ढेर करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की है और वचन दिया है कि हम कभी भी आतंकवाद से नहीं डरेंगे और इन हमलों का मुकाबला हर तरह से करेंगे। वियना के मेयर माइकल लुडविग ने कहा है कि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से सात की हालत गंभीर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved