सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में मासूम से दुष्कर्म का एक मामला फिर सामने आया है. सतना शहर के जगत देव तालाब स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाली पांच साल की मासूम को एक वहशी दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी कुछ दिन पहले ही रेप के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था. बच्ची को घायल अवस्था मे इलाज के लिए रीवा के मेडिकल कालेज में रिफर किया गया है.
यहां बताते चलें कि कुछ दिन पहले सतना जिले की मैहर तहसील में एक मासूम बच्ची से गैंगरेप की घटना सामने आई थी. इसमें दो आरोपी शारदा मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी थे. अब रेप की वारदात का नया मामला सतना जिला मुख्यालय के जगत देव तालाब के पास का है. स्थानीय रहवासी राकेश वर्मा नाबालिग बच्ची को अपने साथ घुमाने के बहाने ले गया और हवस का शिकार बना डाला. नाबालिग की हालत बिगड़ने पर उसे सतना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है.
थाने में आकर बच्ची बेहोश
पुलिस के मुताबिक बुधवार 16 अगस्त की शाम लगभग साढ़े 5 बजे राकेश बहला फुसला कर बालिका को अपने साथ ले गया था. कुछ देर बाद वह लहूलुहान हालत में बालिका को गोद में लेकर जाता दिखाई पड़ा. इस वक्त तक स्थानीय लोगों की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस खेरमाई रोड तक पहुंच गई थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. यहां से पुलिस आरोपी और बालिका को थाने ले आई, जहां बालिका बेहोश हो गई. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बालिका को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
जेल से जमानत पर बाहर आया था आरोपी
सतना के सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान शहर में तालाब किनारे बने एक मंदिर के पास रहकर भिक्षा मांगने वाली एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना की पुष्टि है. पीड़िता की उम्र महज 5 वर्ष है. वह एक वृद्धा के साथ रहकर भिक्षाटन के जरिए जीवन-यापन करती है. आरोपी राकेश वर्मा (35 वर्ष) निवासी जीवन ज्योति कॉलोनी सतना को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि आरोपी हाल ही में दुष्कर्म के मामले में ही जेल से जमानत पर बाहर आया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved