img-fluid

FIR के बाद बदले एल्विश यादव के सुर, कहा- मैं माफी चाहता हूं, मैं ऐसा नहीं हूं…

March 09, 2024

नई दिल्ली: यूट्यूबर सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) से मारपीट के मामले में अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर (Winner of Bigg Boss OTT 2) और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव (elvish yadav) ने अपना पक्ष रखा है. एल्विश यादव ने एक लंबे से वीडियो स्टेटमेंट में सागर ठाकुर (Sagar Thakur) पर जिंदा जला देने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने वीडियो में मारपीट करने पर खेद जताते हुए अपने फोलोवर्स से माफी भी मांगी है.

इंस्टाग्राम पर जारी करीब 14 मिनट के वीडियो में एल्विश यादव ने पूरे मामले को विस्तार से बताया है. इस दौरान उन्होंने माफी भी मांगी. एल्विश ने कहा, “मैंने मारपीट की, उसके लिए मैं माफी भी चाहता हूं कि ज्यादा मार दिया, इतना नहीं करना चाहिए था. तुरंत गुस्सा आ जाता है. सभी लोगों से जिन लोगों को लगा एल्विश की ये छवि नहीं थी, एल्विश ने गलत किया. उन लोगों से मैं माफी चाहता हूं कि मैं ऐसा असल जिंदगी में नहीं हूं. मैं मार पिटाई नहीं करता.”


एल्विश ने कहा कि मैं ऐसा नहीं हूं कि फालतू में उठो, मार पिटाई करो और सोशल मीडिया के पचड़ो में पड़ो, एफआईआर कटवाओ, पुलिस में घूमों. मैक्सटर्न ने अपने वीडियो में दावा किया है कि गुरुग्राम पुलिस ने उनके आरोपों के मुताबिक एफआईआर दर्ज नहीं कि और जमानती धाराएं लगाई हैं. इस आरोप पर एल्विश ने कहा, “अगर मेरा इतना दबदबा होता, मैं अगर इतना बड़ा आदमी होता, इतनी पोलिटिकल पावर रखता तो तुम्हारी एफआईआर भी नहीं होने देता. तुम गुड़गांव (गुरुग्राम) में आकर मेरे खिलाफ एफआईआर करवा कर गए.”

एल्विश ने कहा है कि वो भी इस मामले में अपनी तरफ से कार्रवाई करेंगे और जांच में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि दूर बैठकर गाली देना आसान होता है, पर सामने कोई देता है तो सभी को गुस्सा आता है. फोलोवर्स से कहा कि आपने भी अपने स्कूल कॉलेज में ये सब किया होगा. एल्विश ने कहा कि जो लोग भी बोल रहे हैं कि ऐसा नहीं करना चाहिए था उन सभी से मैं माफी मांगता हूं. हालांकि इसके साथ ही एल्विश ने ये भी कहा कि उस वक्त मुझे जो सही लगा, वो उस पल हो गया.

Share:

पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी

Sat Mar 9 , 2024
नई दिल्ली। आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति (14th President of Pakistan) बन गए हैं। वे दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने हैं। पीपीपी-पीएमएल-एन गठबंधन की सरकार (PPP-PML-N coalition government) के संयुक्त उम्मीदवार जरदारी को 255 वोट मिले, जबकि इमरान खान के समर्थित उम्मीदवार को महमूद खान को 119 वोट मिले। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved