नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) को दर्शकों से अच्छा खासा प्यार मिल रहा है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में बीते दिन यानी कि शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड को टेलिकास्ट किया गया। इसमें सभी सलमान खान की राह तकते रहे मगर इस बार वो नजर नहीं आए और ना ही किसी की क्लास लगी। केवल कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल देखने के लिए मिला। एल्विश यादव की एंट्री के बाद घर के माहौल में काफी बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं।
एल्विश यादव ने की जिया शंकर की बेइज्जती
बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 वाइल्ड कार्ड एंट्री एल्विश यादव के बाद से काफी चर्चा में है। उन्होंने घरवालों की बैंड बजा रखी है। जब से घर में आए तभी से हंगामा मचा रखा है। बीते दिन टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में एल्विश यादव ने एक्ट्रेस जिया शंकर पर हमला बोला है। इसकी क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें कृष्णा अभिषेक शो को होस्ट करते दिख रहे हैं और वो एल्विश से कहते हैं कि ‘यार आर बड़े चुप हो। कुछ सुनने का मन कर रहा है।’
इसके बाद यूट्यूबर ने जिया शंकर के डायलॉग ‘मैं सबको पसंद आ जाती हूं।’ पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘ये चीज उन्हें बिल्कुल गलत लगी।’ एल्विश ने एक्ट्रेस की सरेआम बेइज्जती करते हुए कहा कि ‘जिया शंकर उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं।’ पूजा भट्ट से लड़ाई का जिक्र करते हुए उन्होंने उनकी आलोचना भी की। इतना ही नहीं उन्होंने जिया को फेक भी बताया।
पूजा भट्ट ने दी गाली
हाल ही में पूजा भट्ट का बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में गुस्सा फूटा। उनकी और जिया शंकर के बीच काफी तूतूमैंमैं देखने के लिए मिली। इस दौरान पूजा का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्होंने एक्ट्रेस को गाली तक दे डाली। अब ऐसे में इस पर सलमान खान का क्या रिएक्शन होता है। इसे देखने के फैंस बेकाबू हो गए हैं। आपको बता दें कि पूजा शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रही हैं। उन्होंने हमेशा सही का स्टैंड लिया और फैंस का दिल जीता है।
जिया शंकर की उम्र जानकर शॉक्ड रह गए जद हदीद
जद हदीद शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं। उन्होंने हाल ही में जिया शंकर से बात-बात में उनकी उम्र पूछ ली। वो उन्हें 21 या 22 साल की समझते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी असली उम्र बताकर उनके होश उड़ा दिए। जिया ने बताया कि वो 38 साल की है। दुबई बेस्ड मॉडल उन्हें बेटी की तरह ट्रीट कर रहे थे। लेकिन अब उनकी असली उम्र जानकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद वो बेवकूफ की तरह महसूस कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved