• img-fluid

    मंगल ग्रह पर मरना चाहती हैं SpaceX कंपनी के मालिक Elon Musk की पत्‍नी

  • April 01, 2021

    वॉशिंगटन। दुनिया शीर्ष अरबपतियों में शुमार स्‍पेस एक्‍स कंपनी (SpaceX Company)के मालिक एलन मस्‍क ( Elon Musk ) की पत्‍नी ग्रिम्‍स (Grimes) भी अपने प्रेमी की तरह से मंगल ग्रह पर बसने के सपने देखती रहती हैं। ग्रिम्‍स ने अपने ताजा इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में कहा कि वह ‘मंगल ग्रह पर मरने के लिए तैयार’ हैं। ग्रिम्‍स का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अरबपति एलन मस्‍क (Elon Musk) मंगल ग्रह (Planet Mars) पर जाने के लिए अपने स्‍टारशिप रॉकेट का लगातार परीक्षण कर रहे हैं।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by ☘︎𝔊𝔯𝔦𝔪𝔢𝔰࿎ (@grimes)

    सिंगर ग्रिम्‍स और एलन मस्‍क का एक बेटा X Æ A-Xii है। ग्रिम्‍स ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा कि वह मंगल ग्रह की लाल धूल पर मरने के लिए तैयार हैं। इससे पहले एक सवाल जवाब में ग्रिम्‍स ने कहा था कि वह 50 साल की उम्र में मंगल ग्रह पर जाना चाहती हैं ताकि लाल ग्रह पर इंसानों की बस्‍ती बसाने में मदद की जा सके। ग्रिम्‍स का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब एलन मस्‍क ने ऐलान किया है कि वह तीसरे विश्‍वयुद्ध से पहले मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बसा देंगे।
    हालांकि एलन मस्‍क को अपने शुरुआती प्रयास में झटका लगा है। मंगल ग्रह पर जाने के लिए अपना खुद का रॉकेट भेजने की कोशिश में लगे Elon Musk की कंपनी SpaceX के हाथ सफलता आते-आते फिर छूट गई। कंपनी के Starship प्रोटोटाइप के SN11 रॉकेट ने टेक्सस में मंगलवार सुबह उड़ान तो भरी लेकिन लैंडिंग से पहले ही ब्लास्ट हो गया। इससे पहले SN10 रॉकेट लैंड भी हुआ था लेकिन कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया था।
    SN11 को 24 घंटे की देरी के बाद लॉन्च किया गया था। यह 6.2 मील की ऊंचाई तक गया और फिर लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन फ्लाइट के 6 मिनट बाद इसके ब्रॉडकास्ट कैमरा कट गया। SpaceX के लॉन्च कमेंटेटर जॉन इंसप्रकर ने कहा कि स्टारशिप 11 अब लौट नहीं रहा, लैंडिंग का इंतजार न किया जाए। इसके साथ ही स्टारशिप सीरीज का एक और रॉकेट फ्लाइट पूरी नहीं कर सका। हालांकि, यहां मौसम साफ न होने के कारण इसमें हुआ ब्लास्ट देखना मुश्किल रहा।

    Share:

    कोरोना की तीसरी लहर से जूझते पाक को चीन का सहारा, मिले 5.60 लाख वैक्सीन डोज

    Thu Apr 1 , 2021
    इस्लामाबाद। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान, चीन से लगातार मदद ले रहा है। हाल ही में पहुंची नई खेप में पाकिस्तान को चीन की तरफ से बुधवार को 5 लाख 60 हजार वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) डोज मिले हैं। इसके अलावा गुरुवार को 5 लाख डोज की एक खेप और देश में पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved