वाशिंगटन। एलन मस्क (Elon Musk) के टेकओवर के बाद से ट्विटर Twitter कई बड़े बदलावों से गुजर रहा है। कर्मचारियों की छंटनी, पॉलिसी में बदलाव, पेड वैरिफिकेशन (Paid Verification) और न जाने कितने परिवर्तन ट्विटर में किए गए हैं। अब एक और नई खबर है कि अगर किसी यूजर्स ने गलत पोस्ट किया तो उसका अकाउंट साीधे तौर पर सस्पेंड किया जाएगा।
आपको बता दें कि हाल ही में टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि ऐसे पैरोडी अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया जाएगा जो साफ तौर पर इस बात का उल्लेख नहीं करेंगे कि वह पैरोडी हैं। इसके साथ ही अगर कोई ट्विटर यूजर नाम में बदलाव करता है, तो उसका ब्लू टिक अस्थाई रूप से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ट्विटर ने अकाउंट्स के सस्पेंड करने से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब व्यापक वेरिफिकेशन शुरू किया जा रहा है तो ऐसे में कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी।
I have half a mind to wag my finger at the 1500 accounts that caused the spike, but I shall forebear 🙄
— Elon Musk (@elonmusk) November 24, 2022
मीडिया खबरों के अनुसार Elon Musk ने यूजर्स को वॉर्निंग दी है कि जो कोई भी अलगे हफ्ते लॉन्च होने वाली नई वेरिफिकेशन सर्विस का उपयोग करके किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट की नकल करने की कोशिश करता है, उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा।
दरअसल मस्क ने ये वॉर्निंग ट्विटर ब्लू की नई लॉन्च डेट की घोषणा करने वाले उनके ट्वीट पर आई एक क्वेरी के उत्तर के रूप में दी है। हाल ही में मस्क ने वेरिफाइड टिक्स के लिए नए कलर कोडिंग सिस्टम के बारे में भी बताया। मस्क ने कहा हि “कंपनियों को गोल्ड चेक, सरकार को ग्रे और इंडिविजुअल्स को ब्लू चेक मार्क दिया जाएगा और चेक एक्टिवेट करने से पहले सभी वेरिफाअड अकाउंट्स को मैन्युअली प्रमाणित किया जाएगा। हालांकि मस्क के पास एफिलिएशन और फॉलोअर्स की संख्या के बारे में एक पॉइंट है, ऐसा हमेशा नहीं होता है कि एक उपयोगकर्ता चेक करने के लिए इतनी दूर जाएगा और अभी भी नकली अकाउंट को रियल अकाउंट मान सकता है जैसे कि पिछली बार ट्विटर ब्लू लाइव था और ढेर सारे फेक अकाउंट देखे गए थे। इस बात की ओर उन्हें एक यूजर ने इशारा किया था।
ट्विटर ब्लू एलन मस्क के प्रोजेक्ट में से एक है, जिसे उन्होंने कंपनी का टेकओवर करने के बाद से शुरू किया है। यह उन यूजर्स को लाभ प्रदान करता है जो $8 प्रति माह के लिए इस मासिक सदस्यता का लाभ उठा सकते हैं। इसके कुछ लाभों में ट्वीट्स को अंडू करना, लंबे वीडियो और ऑडियो ट्वीट्स पोस्ट करना और नया वेरिफिकेशन फीचर शामिल है, जो यूजर को उनके नाम के आगे एक ब्लू टिक देगा। इससे पहले ब्लू टिक केवल मशहूर हस्तियों, संगठनों या पब्लिक फिगर को ही दिया जाता था।
ट्विटर पर अधिग्रहण के बाद मस्क ने कंपनी का खर्च कम करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। यहां तक कि वह सार्वजनिक तौर पर इस बात को भी स्वीकार कर चुके हैं कि ट्विटर के दीवालिया होने की आशंकाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved