वाशिंगटन । टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को मालिकाना हक मिलते ही ट्विटर (Twitter) में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारियों (employees) की छंटनी मामले को लेकर अब एलन मस्क (Elon Musk) ने यू-टर्न लेते हुए कर्मचारियों को काम पर लौटने को कहा है।
आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा अपने ट्विटर पर दिए बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं इस बार भी वे ट्विटर की कमान मिलने के बाद से कर्मचारियों छटनी को लेकर मीडिया में बने हुए हैं, लेकिन ट्विटर ने निकाले गए कर्मचारियों में से कुछ से वापस काम पर आने की गुहार लगाई है।
विदित हो कि हाल ही में ट्विटर ने यह भी कहा है कि उसके कार्यालय अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और ग्राहकों के डेटा को सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए सभी बैज एक्सेस को निलंबित कर दिया जाएगा। मेल में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की गई है उन्हें उनके व्यक्तिगत ईमेल पते पर अगली प्रक्रिया के बारे में सूचित किया जाएगा। जिसके बाद इतने बड़े पैमाने पर छंटनी को लेकर कंपनी की पूर्व बॉस जैक डोर्सी ने भी चिंता जताई थी।
एलन मस्क ने पहले ही दिन कंपनी के सीईओ और सीएफओ निकालकर अपनी मंशा पहले ही साफ कर दी था। इसके बाद से ही बड़े पैमाने पर छटनी के कयास लगाए जा रहे थे। आपको बता दें कि एलन मस्क ने कंपनी को लागत में एक अरब अमरीकी डॉलर की बचत करने का टास्क दिया है।
ईमेल मिलते ही ट्विटर के सैकड़ों कर्मचारी कंपनी के स्लैक चैनलों को अलविदा कह रहे हैं। ट्विटर ने गुरुवार को एक ईमेल में कहा, “यदि आप किसी ऑफिस में हैं या फिर ऑफिस जा रहे हैं तो कृपया घर लौट आएं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved