img-fluid

एलन मस्‍क के अंतरिक्षयान का टॉयलेट खराब, एस्ट्रोनॉट को बार-बार बदलना होगा अंडरगार्मेंट

November 02, 2021

वॉशिंगटन। मंगल ग्रह पर शहर बसाने का सपना देख रहे अमेरिकी अरबपति एलन मस्‍क (American billionaire Elon Musk) की कंपनी स्‍पेसएक्‍स(company spacex) के अंतरिक्ष यान क्रू ड्रैगन का टॉयलेट खराब(Spacecraft Crew Dragon’s toilet malfunctioned) होने के कारण अब अंतरिक्षयात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। आलम यह है कि क्रू ड्रैगन(Crew Dragon’s) अंतरिक्ष यान को बिना बाथरूम के ही इस महीने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्‍टेशन रवाना किया जाएगा (International space station will be dispatched this month without bathroom) ताकि वहां से ऐस्‍ट्रोनॉट को वापस लाया जा सके। कई घंटे लंबी इस यात्रा के दौरान 4 अंतरिक्षयात्रियों को कई बार अपना अंडरगार्मेंट बदलना होगा।



नासा के व्‍यवसायिक क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टिव स्टिच ने कहा कि टॉयलेट खराब होने की वजह से अंतरिक्षयात्रियों को ‘अंडरगार्मेंट’ पर भरोसा करना होगा। दरअसल, पिछले महीने पृथ्वी की कक्षा में अंतरिक्ष की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान स्पेसएक्स के इंस्पिरेशन 4 मिशन एयरक्राफ्ट में एक खराबी आ गई थी। अंतरिक्षयान का टॉयलेट खराब हो गया था जिसके कारण यूरिन कैप्सूल के अंदर लीक होने लगा।

स्‍पेसएक्‍स का रॉकेट बिना टॉयलेट के ही रवाना होगा
नासा के लिए काम कर चुके स्पेसएक्स के उपाध्यक्ष विलियम गेरस्टेनमेयर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि यूरिन कैप्सूल की फर्श के नीचे इकट्ठा होता है। उन्होंने कहा कि हमने इस पर ध्यान नहीं दिया। यहां तक कि चालक दल ने भी इसे तब तक नोटिस नहीं किया जब तक वे वापस नहीं आ गए। जब हमें कैप्सूल वापस मिला तो हमने फर्श के नीचे देखा और पाया कि इंस्पिरेशन4 के फर्श के नीचे गंदगी फैली हुई है। एक ट्यूब अलग होकर फर्श के नीचे फंस गई थी जिससे टॉयलेट से यूरिन रिसने लगा था।

कंपनी अब नए डिजाइन पर नासा के हस्ताक्षर करने की उम्मीद कर रही है। एलन मस्क की स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन के लिए पुराने टॉयलेट डिजाइन का इस्तेमाल कर रही है जो एक नए बैच को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन ले जा रहा है। हालांकि क्रू-3 मिशन दूसरे कैप्सूल का इस्तेमाल करेगा, जिसे हाल ही में ‘Endurance’ नाम दिया गया है। खबरों के मुताबिक अब स्‍पेसएक्‍स का रॉकेट बिना टॉयलेट के ही रवाना होगा।

Share:

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता

Tue Nov 2 , 2021
जम्मू: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में मंगलवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में भूकंप (Earthquake in Jammu Kashmir) के ये झटके सुबह 9.31 पर महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही. ये भूकंप राज्य के हेनले गांव के 513 किमी पूर्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved