नई दिल्ली। (New Delhi) ! एलन मस्क (elon musk) की स्टारलिंक फास्ट इंटरनेट (starlink fast internet) के लिए सैटेलाइट का यूज करने वाली है। मंगलवार को स्टारलिंक सैटेलाइट का फर्स्ट बैच भी जा चुका है। इससे ग्लोबली कनेक्टिविटी मिलेगी और नेटवर्क की समस्या दूर होगी। इससे भारत में ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू होगी और जियो और वनवेब भी सैटेलाइट कम्युनिकेशन पर काम कर रहे हैं।
मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘छह सैटेलाइट को डायरेक्ट टू सेल कैपेबिलिटी के उद्देश्य से भेजा जाएगा। इसकी मदद से ग्लोबली कनेक्टिविटी मिलने वाली है और कई ऐसे इलाके जहां पर नेटवर्क की समस्या रहती है, वहां भी नेटवर्क आएगा।’ मस्क ने जोर देते हुए कहा कि इसकी मदद से दुनिया के किसी कोने में भी नेटवर्क मिल जाएगा।
मस्क बताते हैं, सैटेलाइट की मदद से नेटवर्क की समस्या तो दूर हो जाएगी। इससे 7Mb per beam भी मिलेगा और beams स्पीड के मामले में काफी तेज होता है। ऐसे में ये ऐसी जगहों के लिए बड़ा सॉल्यूशन हो सकता है जहां पर नेटवर्क की समस्या रहती है। ये अभी उपलब्ध नेटवर्क के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आएगा।’ एलन मस्क की घोषणा के साथ ये साफ हो गया है कि वह मोबाइल नेटवर्क पर काफी काम कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved