img-fluid

एलन मस्क की नेटवर्थ में एक ही दिन में लग गई 15.9 अरब डॉलर की सेंध

July 12, 2024

वाशिंगटन (Washington)। इस महीने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) के ऊपर होने वाली डॉलर की बारिश (Rain of dollars) गुरुवार को थम गई। मस्क के नेटवर्थ (Musk’s net worth) में एक ही दिन में 15.9 अरब डॉलर (dented by $15.9 billion in a single day) की सेंध लग गई। हालांकि, मस्क अभी भी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पोजीशन पर हैं। दूसरे पर जेफ बेजोस और तीसरे पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं।


टेक कंपनियों से जुड़े अरबपतियों को बड़ा झटका
अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क गुरुवार को टॉप लूजर रहे। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गुरुवार के टॉप-8 लूजर टेक कंपनियों से हैं। एलन मस्क ने 15.9 अरब डॉलर गंवाए, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 7.57 अरब डालर का झटका लगा तो एनवीडिया के मालिक जेनसेन हुआंग को 6.49 अरब डॉलर का।

अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस को 4.70 अरब डॉलर का नुकसान हुआ तो अल्फाबेट के को-फाउंडर लैरी पेज को 4.10 अरब डॉलर की चोट पहुंची। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के ही दूसरे को-फाउंडर सर्गी ब्रिन को भी 3.81 अरब डॉलर का फटका पड़ा। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर को 3.64 अरब डॉलर और Dell Technologies के चीफ एग्जीक्यूटिव माइकल डेल को 2.42 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।

क्यों लगी इन अरबपतियों की संपत्ति में सेंध
इन अरबपतियों के पास अपने टेक कंपनियों के शेयरों में इनकी हिस्सेदारी है। जब शेयर के भाव बढ़ते हैं तो इनका नेटवर्थ भी बढ़ जाता है, गिरते हैं तो नेटवर्थ गिरता है। गुरुवार का दिन अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा।

गुरुवार को अमेरिकी शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए। टेक कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट की वजह से नैस्डैक 1.95% गिरकर 18,283.41 पर बंद हुआ। टेस्ला के शेयर की कीमत में 8.4% की गिरावट आई, जो जनवरी के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट आई। मेटा प्लेटफॉर्म के शेयर ने करीब 4% का गोता लगाया। एप्पल के शेयर की कीमत में 2.3% की गिरावट आई।

Share:

विराट कोहली पाकिस्तान आकर खेले मैच, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद के बीच शाहिद अफरीदी की अपील

Fri Jul 12 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत के पाकिस्तान(india pakistan) न जाने के कथित फैसले के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025(champions trophy 2025) के आयोजन पर अनिश्चितता(uncertainty over event) के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी(captain Shahid Afridi) ने बीसीसीआई से इस बारे में कुछ और सोचने का आग्रह किया है। अफरीदी चाहते हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved