नई दिल्ली। अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk0 की मां ने एक बड़ा खुलासा किया है। मस्क की मां माए मस्क ने कहा है कि जब वो अपने अरबपति बेटे से मिलने के लिए अमेरिका के टेक्सास जाती है तो उन्हें गैरेज में सोना पड़ता है। इसके साथ-साथ 74 साल की मॉडल और एक्टिविस्ट ने अरबपति बिजनेसमैन मस्क को लेकर कई और अहम बाते बताई हैं।
उन्होंने कहा कि भले ही उनका अरबपति बेटा दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति है, लेकिन उसकी संपत्ति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। सच्चाई तो यह है कि जब वह टेक्सास मेंटेक मैग्नेट का दौरा करती है, जहां स्पेसएक्स का मुख्यालय है, उन्हें गैरेज में सोना पड़ता है। आपके लिए रॉकेट साइट के पास एक फैंसी घर नहीं हो सकता है।
इस साल की शुरुआत में, एलन मस्क ने खुद कहा था कि उनके पास एक घर भी नहीं है और दोस्तों के यहां रहते हैं। उन्होंने बात तब कही थी जब उन्होंने कहा था कि साल 2020 में वो अपनी पूरी संपत्ति को बेचने का इरादा कर लिए थे। तब एलन मस्क ने ट्विटर पर कहा था, मैं अपनी सभी भौतिक संपत्ति बेच रहा हूं। अपना कोई घर नहीं होगा। नकदी की जरूरत नहीं है। कब्जा केवल आपका वजन कम करता है। स्पेसएक्स के सीईओ ने बाद में कहा था कि उनका निवास किराए का है। जिसके लिए वो 50 हजार डॉलर देते हैं।
उनकी मां माए ने इंटरव्यू के दौरान कहा, उन्हें मंगल ग्रह पर जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके लिए आपको छह महीने तक अलग रहना पड़ेगा जिसकी मुझे जरूरत नहीं है, लेकिन अगर मेरा बेटा चाहता है कि मैं यह करूं, तो मैं उसे करूंगी। माए के तीन बच्चे हैं। जिनमें एलन मस्क सबसे बड़े हैं उसके बाद किंबल और टोस्का हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved