डेस्क: स्पेस के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) चाहते हैं कि स्पेसएक्स (SpaceX) के ‘स्टारबेस’ (Starbase) को टेक्सास (Texas) के नए शहर में बदल दिया जाए. वह अपनी इस योजना को रियेलिटी में बदलने के पुरजोर लगा रहे हैं. कैमरन काउंट में स्पेसएक्स ने पिटीशन दायर की है और कहा है कि अपनी खुद की म्युनिसिपिलिटी के लिए स्टारबेस में इलेक्शन करवाए जाएं. चंद रोज पहले ही कमाई का एक नया इतिहास रच चुके हैं मस्क. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, वे 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्क तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 11 दिसंबर को स्पेसएक्स ने स्थानीय अधिकारियों को एक लेटर लिखा. उन्होंने कहा कि इस साइट को शहर बनाने के लिए कदम उठाया जाए. कंपनी ने कहा कि स्टारबेस में रहने वालों ने यह याचिका दायर की है. अधिकारियों को लिखे पत्र में स्टारबेस के जनरल मैनेजर कैथरीन ल्यूडर्स ने लिखा, स्टारशिप को तेजी से विकास और निर्माण के लिए आवश्यक वर्कफोर्स को बढ़ाना होगा और इसके लिए हमें एक कम्युनिटी के तौर पर स्टारबेस को विकसित करना है.
बता दें कि मस्क ने यह इच्छा पहली बार नहीं जताई है. 2021 में मस्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, स्टारबेस- टेक्सास शहर का निर्माण.. उन्होंने कोई रेफरेंस या कुछ और खास डीटेल दिया बना बस यही लिखा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved