वाशिंगटन। अमेरिका में अरबपति एलन मस्क (President Elon Musk) की कॉलेज फ्रेंड रही जेनिफर ग्विन (college friend jennifer gwyn) जो 1990 के दशक में उनसे प्यार करती थी उनकी गर्लफ्रेंड थीं, उन्होंने उस समय की अपनी निजी तस्वीरों की नीलामी (private photo auction) की है। वे शादीशुदा हैं उनका कहना है कि उन्होंने अपने सौतेले बेटे की कॉलेज की शिक्षा के लिए तस्वीरों की नीलामी की है।
बता दें कि अरबपति एलन मस्क की प्रेमिका रही जेनिफर ग्वेने ने कॉलेज में उनके प्यार की निशानियां और तस्वीरें नीलाम कर दीं। इनमें मस्क की उन दिनों की पहले कभी दिखाई नहीं देने वाली तस्वीरों का संग्रह शामिल था। मस्क और उनकी प्रेमिका की ये तस्वीरें 1.65 लाख डॉलर में नीलाम हुईं।
एलन मस्क ने इसी बुधवार को अपना ट्विटर प्रोफाइल भी बदला था। वर्तमान में उनकी ट्विटर खरीदी को लेकर कंपनी से खींचतान चल रही है। ग्वेने ने द बोस्टन ग्लोब को बताया कि उन्होंने टेस्ट पेपर की एक नीलामी के बारे में पढ़ा और महसूस किया कि उनके पास और अधिक निजी चीजें हैं, जो वह बेच सकती है। इनमें तस्वीरें, उनका जन्मदिन कार्ड और एक हार भी शामिल है।
नीलामी में मस्क द्वारा ग्वेने को 1994 में उनके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप दिया गया एक छोटे सोने का हार 51,000 डॉलर में बिका। मस्क और ग्वेने की एक तस्वीर 42,000 डॉलर में बेची गई। मस्क ने ग्वेने को बू-बू कहकर जन्मदिन कार्ड पर हस्ताक्षर किए थे, जो लगभग 17,000 डॉलर में बिका। ग्वेने अब दक्षिण कैरोलिना में रहती है। उन्होंने बताया कि वह अपने सौतेले बेटे की कॉलेज शिक्षा के लिए कुछ पैसे कमाने की योजना बना रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved