img-fluid

एलन मस्क का बड़ा ऐलान, टेस्ला के कर्मचारियों की होगी छंटनी

June 03, 2022


नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का कर्मचारियों की छंटनी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। एलन मस्क ने कहा है कि कार बनाने वाली कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में 10% की कमी करेगी।

साथ ही दुनियाभर में सभी नई हायरिंग पर भी रोक लगा दी गई है। उन्होंने ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर चिंता भी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में इकोनॉमी की वर्तमान हालातों को देखकर बहुत बुरी फील हो रहा है।

टेस्ला के अधिकारियों को भेजा गया ईमेल
गुरुवार को टेस्ला के अधिकारियों को एक इंटरनल ईमेल भेजा गया था। यह ईमेल “दुनिया भर में सभी नियुक्तियों को रोकें” टाइटल से भेजा गया है। ईमेल की कॉपी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने देखी है। बता दें कि मस्क ने इस सप्ताह की शुरुआत में टेस्ला के कर्मचारियों को कार्यालय वापस लौटने या कंपनी छोड़ने के लिए कहा था।


मस्क पहले ही कह चुके हैं कि कर्मचारी को कम से कम 40 घंटे (हर हफ्ते) ऑफिस में आकर काम करना होगा वरना नौकरी छोड़ दें। मस्क ने मंगलवार रात कर्मचारियों को भेजे गए एक अन्य ईमेल में लिखा था, “टेस्ला में सभी को हर सप्ताह कार्यालय में कम से कम 40 घंटे बिताने ही होंगे। यदि आप नहीं आते हैं, तो हम मान लेंगे कि आपने इस्तीफा दे दिया है।”

मस्क भारत में टेस्ला का प्लांट लगाना चाहते हैं
आपको बता दें कि मस्क भारत में टेस्ला का प्लांट लगाना चाह रहे हैं। हालांकि, अभी इसमें कई दिक्कतें आ रही हैं। हाल ही में मस्क ने कहा था कि टेस्ला उस जगह पर अपना कोई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी, जहां उसे पहले कार को बेचने और सर्विस देने की परमीशन ना मिले।

Share:

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पंचायत चुनाव कराने की चुनौती

Fri Jun 3 , 2022
गृह विभाग ने 6 जून को बुलाई सुरक्षा प्रबंध को लेकर बैठक भोपाल। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों के सामने नक्सल इलाकों में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने की चुनौती है। बालाघाट, मंडला और डिंडोरी क्षेत्र में पिछले कुछ समय में नक्सली घटनाएं सामने आई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved