नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर (Twitter) को खरीदने के बाद अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले एलन मस्क फिर अपनी बात से पलट गए. उन्होंने 20 साल के यूजर का अकाउंट महज इस वजह से सस्पेंड कर दिया, क्योंकि वह मस्क के प्राइवेट जेट के मूवमेंट को ट्रैक करता था. हालांकि, यह कोई जासूसी नहीं थी क्योंकि यूजर को इसकी जानकारी एक सार्वजनिक प्लेटफॉर्म से मिलती थी.
मस्क इस यूजर के पीछे काफी समय से पड़े थे और पहले भी उसे अपना खाता बंद करने की बात कह चुके हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि मस्क ने यूजर को खरीदने की भी कोशिश की थी और जब बात नहीं बनी तो उसका खाता सस्पेंड कर दिया. @elonjet नाम के इस अकाउंट को 20 वर्षीय जैक स्वीनी (Jack Sweeney) चलाते हैं. 2021 में इस अकाउंट को बंद करने के लिए एलन मस्क ने स्वीनी को 5,000 डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) का ऑफर दिया था, जिसे स्वीनी ने ठुकरा दिया था.
इसके बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने स्वीनी को अकाउंट बंद करने के लिए 50,000 डॉलर (करीब 41 लाख रुपये) देने का भी ऑफर दिया. स्वीनी का दावा है कि मस्क ने उनसे अकाउंट को बंद करने के लिए कई बार संपर्क करने की कोशिश की थी. स्वीनी ने मस्क का ऑफर ठुकरा दिया. अब एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद स्वीनी के अकाउंट @elonjet को सस्पेंड कर दिया गया है.
नियमों के उल्लंघन का आरोप
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब @elonjet यूजरनेम वाले इस ट्विटर अकाउंट को खोलने पर “अकाउंट सस्पेंडेड” लिखा एक मैसेज दिख रहा है. साथ ही यह लिखा भी आ रहा है कि अकाउंट को ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के चलते सस्पेंड किया गया है. मस्क ने करीब डेढ़ महीने पहले ही ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. वह इस कंपनी में लगातार कई बदलाव कर रहे हैं.
2020 से चल रहा है अकाउंट
जैक स्वीनी (Jack Sweeney) @elonjet यूजरनेम से 2020 से ट्विटर अकाउंट चला रहे थे. स्वीनी ने ब्लूमबर्ग को बताया,”मुझे अपना अकाउंट खोलने पर मैसेज दिखा कि मेरा अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. मैसेज में लिखा था, ‘सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद हमने यह पाया कि आपके अकाउंट ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है. आपका अकाउंट अब स्थायी रूप से रीड-ओनली मोड में है.’
नहीं मिला नोटिस
सेंट्रल फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्वीनी ने बताया कि उन्हें ट्विटर (Twitter) की तरफ से ईमेल या किसी दूसरे माध्यम से कोई नोटिस नहीं मिला है. स्वीनी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदते समय बोलने की आजादी का पूरा समर्थन करने की बात कही थी, लेकिन वे अपनी बात पर खरा नहीं उतरे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved