वॉशिंगटन। दुनिया के दूसरे नंबर के रईस व अमेरिकी कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk, owner of the American company Tesla) को भी क्या कोई प्रताड़ित कर सकता है? बकौल मस्क हां, ऐसा हो रहा है। उन्होंने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन US Securities and Exchange Commission (SEC) पर आरोप(Blame) लगाया कि उन्हें अंतहीन और अविश्वसनीय जांच (endless and unrelenting investigation) के नाम पर परेशान किया जा रहा है।
एसईसी(SEC) द्वारा लंबे समय से की जा रही जांच को एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार पर अंकुश जैसा बताया है। मस्क व टेस्ला के वकील एलेक्स स्पिरो ने यह आरोप लगाते हुए मैनहट्टन के जिला जज को पत्र लिखा है। स्पिरो ने 2018 में टेस्ला की एक डील को लेकर एसईसी से समझौते में मस्क की कंपनी का नेतृत्व किया था। यह विवाद मूल रूप से एलन मस्क के एक ट्वीट से पैदा हुआ था। यह ट्वीट टेस्ला द्वारा अहम खरीदी से जुड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved