नई दिल्ली। दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा ही कुछ न कुछ ऐसा कर करते रहते हैं जिससे वे सुर्खियों में छा जाते हैं। इस बार मस्क ने एक ऐसी घोषणा की जिसने सबको हैरान कर दिया है। मस्क ने मोबाइल नंबर बंद (mobile number switched off) करने का फैसला लिया है। फोन नंबर बंद करने के फैसले का उन्होंने खुद ही ऐलान किया है। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह अपना मोबाइल नंबर जल्द ही बंद करने जा रहे हैं।
बता दें कि एलन मस्क ने जब से ट्विटर यानी एक्स की कमान संभाली है तब से खुद मस्क और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (social media platform X) दोनों ही चर्चा में बने रहते हैं। अब उनके एक नए ऐलान ने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि अगले कुछ महीने में वे फोन नंबर बंद कर देंगे। उन्होंने कि अब वे ऑडियो और वीडियो कॉल (audio and video calls) के लिए सिर्फ एक्स की मदद लेंगे।
एक्स पर आ चुके अब तक कई फीचर्स
बता दें कि जब से एलन मस्क एक्स के मालिक बने हैं तब से कई सारे फीचर्स इसमें जोड़ चुके हैं। मस्क एक्स को एक परफेक्ट ऐप बनाने की कोशिश में लगे हैं जिससे यूजर्स के अधिक से अधिक काम हो सकें। इसके लिए वे लगातार एक्स को एवरीथिंग ऐप के रूप में प्रमोट कर रहे हैं। इसी कड़ी में एलन मस्क ने पिछले साल ऐप में ऑडियो वीडियो कॉल का फीचर प्लेटफॉर्म में जोड़ा था।
एलन मस्क ने ऑडियो वीडियो कॉल फीचर का फायदा लेने के लिए कुछ कंडीशन्स भी रखी हैं। एक्स पर अभी सिर्फ वही यूजर्स वीडियो और वाइस कॉल कर सकते हैं जो इसके प्रीमिमय मेंबर्स हैं। हालांकि सभी अकाउंट होल्डर्स कॉल्स को रिसीव कर पाएंगे। मतलब अगर कोई प्रीमियम मेंबर नॉर्मल यूजर को कॉल करता है तो उसकी कॉल रिसीव की जा सकती है।
प्लेटफॉर्म में एडवांस प्राइवेसी सिस्टम
एलन मस्क ने एक्स के ऑडियो वीडियो कॉल के लिए प्लेटफॉर्म में एडवांस प्राइवेसी सिस्टम दिया है। इस सेटिंग को ऑन करने बाद आईपी ऐड्रेस को हाइड किया जा सकता है। यानी कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले दोनों का ही आईपी ऐड्रेस का पता नहीं चल पाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved