नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स (world’s richest man) एलन मस्क (Elon Musk) का ट्विटर को खरीदने का सपना साकार होता नजर आ रहा है. टेस्ला के सीईओ की ओर से अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट (American microblogging site) को 43 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया गया था. ट्विटर के बोर्ड ने उनके इस ऑफर को मंजूरी दे दी है।
एलन मस्क ट्विटर के बड़े शेयरहोल्डर्स में से एक हैं. उनके पास ट्विटर की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी है. इसी महीने उन्होंने ट्विटर की बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी थी. इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने ट्विटर को खरीदने का ऑफर देकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था।
सौदे को ट्विटर बोर्ड की मंजूरी
एलन मस्क और ट्विटर के बोर्ड के बीच सोमवार को बातचीत हुई. इस बातचीत में बोर्ड ने मस्क का ऑफर स्वीकार कर लिया. हालांकि, अभी इस डील के बारे में आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है. जल्दी ही इस बारे में घोषणा कर दी जाएगी.
उनके इस ऑफर के बाद तमाम तरह की अटकलों का बाजार गर्म था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि ट्विटर उनके ऑफर को स्वीकार करने को राजी हो गई है. सोमवार को इस डील पर समझौता हो सकता है. जबकि ब्लूमबर्ग ने भी घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा था कि ट्विटर लेन-देन की शर्तों को निर्धारित करने पर काम कर रही है।
100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे मस्क
एलन मस्क ने 14 अप्रैल को रेगुलेटरी फाइलिंग में ट्विटर की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर खरीदने की जानकारी दी थी. साथ ही कहा था कि इस सोशल मीडिया कंपनी में बदलाव की जरूरत है।
उन्होंने अपने ऑफर को सबसे अच्छा और अंतिम बताते हुए यह भी कहा था कि अगर ट्विटर उनके ऑफर को स्वीकार नहीं करती है तो उन्हें शेयरहोल्डर्स के रूप में अपने पोजीशन के बारे में फिर से विचार करना पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved