वाशिंगटन। स्पेस एक्स और टेस्ला कंपनी के संस्थापक (Founder of SpaceX and Tesla Company) अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) ने सोमवार को कहा कि वे इस साल 11 अरब डॉलर (85,000 करोड़ रुपये) से ज्यादा का टैक्स भुगतान (tax payment) करेंगे। एलन मस्क (Elon Musk) का यह बयान अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वारेन (US Senator Elizabeth Warren) के बाद आया है जो लंबे समय से अमीरों पर उनकी कुल संपत्ति पर कर लगाने की वकालत करते रहे हैं।
अगर एलन मस्क (Elon Musk) ने इतना भुगतान किया तो यह टैक्स रकम अमेरिकी कोष सेवा (American Treasury Service) में रिकॉर्ड भुगतान होगी। इतना टैक्स का भुगतान अभी तक किसी भी अमेरिकन ने नहीं किया है। मस्क ने भी इसी साल दिसंबर में कहा था कि वो जितना टैक्स का भुगतान करेंगे उतना अभी अमेरिका के इतिहास में किसी ने भी नहीं किया है। बता दें कि मस्क फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के मुताबिक सोमवार तक 244.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर हैं। 13 दिसंबर को टाइम पत्रिका ने उन्हें परसन ऑफ द ईयर 2021 के रूप में नामित किया है।