वाशिंगटन। नया साल शुरू होने की खुशी में पूरी दुनिया जश्न मना रही है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने भी खास अंदाज में 2025 का स्वागत किया है। मस्क बीते मंगलवार की रात मार-ए-लागो में अमेरिका (US) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ न्यू ईयर ईव पार्टी (New Year’s Eve Party) का आनंद लेते हुए दिखे। इस मौके पर मस्क ने अपने बेटे X के साथ डांस भी किया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अमेरिकी यूट्यूबर बेनी जॉनसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणी भी कर रहे हैं। कुछ लोग इस वीडियो पर खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे रेड फ्लैग बताते नजर आएं। एक यूजर ने पार्टी में नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए पूछा, “वेंस कहीं दिख ही नहीं रहे। आखिर वाइस प्रेसिडेंट है कौन, वेंस या मस्क?” वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, “2024 में एक और सबसे अच्छी बात ये हुई कि ट्रंप और मस्क सबसे अच्छे दोस्त बन गए हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved