सैन फ्रांसिस्को । टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की 44 अरब डॉलर की ट्विटर (Twitter) डील काफी चर्चा में रही है. इस बीच खबर है कि यदि डील पूरी होती है तो अरबपति मस्क सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से 75 प्रतिशत कर्मचारियों (employees) की छुट्टी कर सकते हैं. वाशिंगटन पोस्ट ने गुरुवार को साक्षात्कार और दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि मस्क ने ट्विटर इंक को खरीदने के अपने सौदे में संभावित निवेशकों से कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी के 7,500 कर्मचारियों में से लगभग 75 प्रतिशत से छुटकारा पाने की योजना बनाई है.
जानकारी के अनुसार आने वाले महीनों में नौकरी में कटौती की उम्मीद है, चाहे कंपनी का मालिक कोई भी हो. वहीं ट्विटर के मौजूदा प्रबंधन ने अगले साल के अंत तक कंपनी के पेरोल में करीब 80 करोड़ डॉलर की कटौती करने की योजना बनाई है. फिलहाल ट्विटर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया कंपनी के मानव संसाधन कर्मचारियों ने स्टाफ से कहा है कि वे बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना नहीं बना रहे थे. लेकिन दस्तावेजों में कर्मचारियों को बाहर निकालने और बुनियादी ढांचे की लागत में कटौती करने की व्यापक योजनाएं देखी जा सकती हैं. लेकिन यह योजना मस्क के कंपनी को खरीदने की पेशकश से पहले की है.
मस्क ने मई में ट्विटर को खरीदने के लिए सौदे से पीछे हटने की कोशिश की थी. उन्होंने कंपनी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉट और स्पैम खातों की संख्या को कम नहीं करने का आरोप लगाया था. इस आरोप से दोनों पक्षों के बीच मुकदमों की एक श्रृंखला शुरू हो गई. वहीं इस महीने की शुरुआत में मस्क ने अपना रुख पलट दिया और कहा कि वह मूल शर्तों पर सौदे को आगे बढ़ाएंगे.
वहीं बुधवार को मस्क ने ट्विटर डील को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर कहा कि वे ट्विटर के लिए अधिक पैसे का भुगतान कर रहे हैं, लेकिन लंबी अवधि में सोशल मीडिया कंपनी में विकास की काफी अधिक संभावना है. मस्क ने टेस्ला की तिमाही अर्निंग कॉल के मौके पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि ट्विटर लंबे समय से कमजोर हुआ है, लेकिन उसमें एक अविश्वसनीय क्षमता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved