img-fluid

एलन मस्क ने Twitter के सामने रखी शर्त, कहा- खाते वास्तविक होने का प्रमाण दे तो अब भी सौदा संभव

August 07, 2022

नई दिल्‍ली । दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि ट्विटर (Twitter) अब भी बता दे कि वह अपने खातों (accounts) के नमूने किस प्रकार जुटाती और पता लगाती है कि वह वास्तविक हैं तो 44 अरब डॉलर में उसे खरीदने का सौदा मूल शर्तों पर हो सकता है। हालांकि अगर यह पता चलता है कि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग को दी गई उसकी सूचनाएं गलत हैं तो सौदा नहीं होगा।

एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने मस्क से सवाल किया था कि क्या आयोग कंपनी के भ्रामक दावों की जांच कर रहा है। इसके जवाब में शनिवार को मस्क ने कहा, ‘अच्छा सवाल। वह कर क्यों नहीं रहे हैं।’ उधर, मस्क के इस दावे कि धोखा देकर उनसे सोशल मीडिया कंपनी का सौदा किया गया, को ट्विटर ने भ्रामक और तथ्यों के विपरीत बताया।


ट्विटर ने कहा, कई कंपनियों के अरबपति संस्थापक मस्क, जिनके पास वॉल स्ट्रीट के बैंकरों और वकीलों की सलाह हर वक्त उपलब्ध है, को कोई भ्रमित करके 44 अरब डॉलर में विलय समझौता कैसे करा सकता है। यह कहानी तो सुनने में ही पूरी तरह गलत लगती है। ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने से पीछे हटने की दिशा में कदम उठाते हुए मस्क ने 29 जुलाई को उसके खिलाफ जवाबी याचिका दाखिल की है।

Share:

काबुल के शॉपिंग स्ट्रीट में बम धमाका, 8 लोगों की मौत, 22 घायल

Sun Aug 7 , 2022
काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में एक व्यस्त शॉपिंग स्ट्रीट में बम धमाका (Bomb Blast) हुआ है। इस धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत की खबर है और 22 लोग घायल हुए हैं। हॉस्पिटल के अधिकारियों और गवाहों ने इस बात की पुष्टि की है। ये जानकारी रॉयटर्स ने दी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved