img-fluid

फेसबुक, इंस्‍टा डाउन होने पर मस्क ने किया था ट्रोल, अब उनकी ही जर्मन फैक्ट्री में काम हुआ ठप, जानिए वजह ?

March 06, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) का सर्वर डाउन (server down) होने पर टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने मेटा (meta) को जमकर ट्रोल (troll) किया. अब जर्मनी में स्थित टेस्ला की फैक्ट्री पर काम ठप हो गया है. काम रोकने के पीछे की वजह कंपनी ने एक हमले को बताया है. कंपनी का दावा है कि जर्मनी के ब्रैंडेनबर्ग में स्थित उनकी फैक्ट्री में आगजनी के इरादे से हमला किया गया और बिजली सप्लाई करने वाली लाइन को भारी नुकसान पहुंचाया गया.


एजेंसी के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने हाई-वोल्टेज लाइनों में आग लगा दी, जिससे कार निर्माता कंपनी की फैक्ट्री की बिजली सप्लाई बंद हो गई. इस घटना के बाद ही टेस्ला ने कारखाने में उत्पादन रोकने का फैसला लिया.

आसपास के गांवों की बिजली भी हुई गुल
बताया जा रहा है कि इस आगजनी से टेस्ला फैक्ट्री के साथ-साथ आसपास के गांवों की बिजली भी गुल हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि टेस्ला फैक्ट्री के विस्तार का विरोध करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने हाल ही में प्लांट के पास एक शिविर लगाया था. हालांकि, पुलिस ने फिलहाल इस घटना में पर्यावरण कार्यकर्ताओं के शामिल होने से इनकार किया है.

हमलावरों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी
ब्रैंडेनबर्ग राज्य के आंतरिक मंत्री माइकल स्टुबगेन ने कहा कि अगर वाकई में यह एक सुनियोजित अटैक है तो यह हमारे बिजली के बुनियादी ढांचे पर एक खतरनाक हमला है. हजारों लोगों को बुनियादी आपूर्ति से दूर कर दिया गया है, उन्हें खतरे में डाल दिया गया है. इस तरह की तोड़फोड़ करने वालों से कानूनी तरीके से निपटा जाएगा. इस पर टेस्ला कंपनी ने कहा है कि फिलहाल वह यह कहने में असमर्थ हैं कि उत्पादन कब दोबारा शुरू हो सकता है.

एलॉन मस्क ने इस तरह किया था ट्रोल
बता दें कि मंगलवार रात फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर एक घंटे के लिए डाउन हो गया था. इस दौरान लोग अपना अकाउंट लॉग इन नहीं कर पा रहे थे. फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क ने तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अगर आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ पा रहे हैं तो इसकी वजह यह है कि हमारा सर्वर एक ठीक तरीके से काम कर रहा है.

Share:

UNHRC: भारत ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को फिर लिया आड़े हाथ

Wed Mar 6 , 2024
जिनेवा (Geneva)। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) (United Nations Human Rights Council (UNHRC)) में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का मुद्दा उठाने पर भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को आड़े हाथों लिया। पाकिस्तान के इस बर्ताव की आलोचना करते हुए भारत ने कहा कि उसे अपने बेहद खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड (human rights record) पर आत्मनिरीक्षण करना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved