• img-fluid

    एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए SpaceX से लिया था 1 अरब डॉलर लोन

  • September 06, 2023

    नई दिल्ली। दुनिया के जाने-माने अरबपति और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी स्पेस कंपनी स्पेसएक्स (space company spacex) से 1 अरब डॉलर (1 billion dollars) का कर्ज (Loan) लिया था। माना जा रहा है कि जब मस्क ने यह कर्ज लिया था, उसी महीने मस्क ने ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण भी किया था। कथित तौर पर पिछले साल अक्टूबर में यह कर्ज लिया था। बता दें कि 44 अरब डॉलर चुकाकर मस्क ने ट्विटर (अब एक्स) को खरीदा था। आईएएनएस की खबर के मुताबिक, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रॉकेट निर्माता ने पिछले कुछ सालों में कई मौकों पर एग्जीक्यूटिव मनी उधार दिया है।

    खबर के मुताबिक, हालांकि न तो स्पेसएक्स और न ही एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने रिपोर्ट पर तुरंत कोई रिएक्शन दिया है। ट्विटर ने पिछले साल अप्रैल में पहली बार अनाउंस किया था कि उसने मस्क के पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट द्वारा करीब 44 बिलियन डॉलर के ट्रांजैक्शन में 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद के अधिग्रहण के लिए एक निश्चित समझौता किया है। खरीद मूल्य 1 अप्रैल, 2022 को ट्विटर के समापन स्टॉक मूल्य के 38 प्रतिशत प्रीमियम को दर्शाता है, जो मस्क द्वारा ट्विटर में अपनी करीब 9 प्रतिशत हिस्सेदारी का खुलासा करने से पहले आखिरी कारोबारी दिन था।


    ट्विटर को खरीदने में भी काफी हाई-वोल्टेज ड्रामा कई महीनों तक चला था। बैंकों और करीबी लोगों से पैसा जुटाने के बाद मस्क ने आखिरकार अक्टूबर में इसे खरीद लिया। टेस्ला के सीईओ ने उधार लेने की प्लानिंग छोड़ दी और ज्यादा कैश का योगदान दिया। यहां बता दूं, आखिर में, मस्क ने टेस्ला में दो फेज में लगभग 15.5 बिलियन डॉलर मूल्य के शेयर बेच दिए। एलन मस्क ने पर्सनली 27 बिलियन डॉलर से थोड़ा ज्यादा कैश पेमेंट कर दिया।

    करार के हिस्से के तौर पर, ओरेकल को-फाउंडर लैरी एलिसन ने निवेश संगठनों और दूसरे बड़े फंडों से 5.2 बिलियन डॉलर के अलावा 1 बिलियन डॉलर का चेक दिया। कतर निवेश प्राधिकरण, जो कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड, कतर होल्डिंग को कंट्रोल करता है, ने भी योगदान दिया। शेष धनराशि का लगभग 13 बिलियन डॉलर बैंक लोन के तौर पर सुरक्षित है, जिसमें मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका और दूसरी कंपनियां शामिल हैं।

    Share:

    Anti Cancer Foods: इन फूड्स को खाने से कम होता है कैंसर का खतरा, आज से ही करें डाइट में शामिल

    Wed Sep 6 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । एक कहावत है इलाज (Treatment) से बचाव बेहतर विकल्प (Option) है तो कैंसर (cancer) जैसी जानलेवा बीमारी से भी बचने के लिए आप अपनी डाइट (diet) में कुछ खास फूड्स (Foods) शामिल कर सकते हैं। जिन्हें खाकर आप इस गंभीर बीमारी को भी मात दे सकते हैं। तो आइए जानते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved