img-fluid

दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति Elon Musk के पास अब नहीं है अपना घर, जानें वजह

December 09, 2021

नई दिल्ली। Tesla और SpaceX के CEO Elon Musk ने अपना आखिरी घर भी बेच दिया (sold his last house) है. Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. अब कहने को दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पास अपना एक भी घर नहीं है. ऐसा क्यों है हम आगे बताएंगे. बता दें कि Elon Musk लगातार कहते आए हैं कि वो अपने घर सहित खुद की चीजें बेच देना चाहते हैं.
Elon Musk ने सैन फ्रैंसिस्को (san francisco) के अपने घर को 30 मिलियन डॉलर्स में बेच दिया (Sold his house for 30 million dollars) है. इससे पहले भी उन्होंने अपने दूसरे घर बेचे हैं और ये उनका आखिरी घर था. सैन फ्रैंसिस्को बे एरिया में Elon Musk का 47 एकड़ की प्रॉपर्टी थी. इसे 2 दिसंबर को 30 मिलियन डॉलर्स में बेच दिया गया है.



गौरतलब है कि सैन फ्रैंसिस्को स्थित इस घर को Elon Musk ने 2017 में 23 मिलियन डॉलर्स में खरीदा था. बाद में उन्होंने अपने सभी घरों को बेचना शुरू कर दिया. हालांकि सैन फ्रैंसिस्को वाला ये घर सबसे आखिर में बेचा है.
चूंकि Elon Musk काफी समय से कह रहे हैं कि वो अपने घरों को बेच रहे हैं, इसलिए सैन फ्रैंसिस्को वाला ये घर न बेचने पर उन्हें ट्विटर पर कई बार ट्रोल भी किया गया. इस घर को बेचने के बाद अब Elon Musk के पास अपना कोई घर नहीं होगा. फिलहाल Elon Musk रेंट पर रहते हैं.

एलॉन मस्क क्यों बेच रहे हैं अपनी प्रॉपर्टी?
एलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. ऐसे में उन्हें अपने घर बेचने की क्या जरूरत है. ये सवाल आप सब के मन में होगा. इसका जवाब ये है. दरअसल एलॉन मस्क ने कहा था कि 2050 तक वो 10 लाख लोगों को मार्स पर भेजना चाहते हैं. वहां कॉलोनी बसाने के लिए वो अपनी सारी पॉर्पर्टी बेच देना चाहते हैं. ऐसा उनका मानना है. मई में एलॉन मस्क ने कहा था कि वो अपनी तमाम प्रॉपर्टी को बेच कर मार्स पर कॉलोनी बसाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि आगे चल कर अपने पास कोई भी घर नहीं रखना चाहते हैं.

Share:

दुनिया के 57 देशों तक पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन, अमेरिका में मचा रहा तबाही

Thu Dec 9 , 2021
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस (Corona virus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन ( new Variant Omicron) बुधवार तक 57 देशों में पहुंच चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने अपने विकली रिपोर्ट में बताया कि करीब दो हफ्तों में ही नया स्ट्रेन 57 देशों तक पहुंच चुका(The new strain has reached 57 countries) है. अधिकतर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved