• img-fluid

    एलन मस्क ने राजा-महाराजाओं को भी पछाड़ा, बने इतिहास के सबसे अमीर आदमी

  • November 23, 2024

    नई दिल्ली: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और कीर्तिमान रच दिया है. वह अब केवल हमारे समय के ही नहीं बल्कि इतिहास (History) में अब तक के सबसे अमीर शख्स (Rich Man) हो गए हैं. फोर्ब्स के अनुसार, वह अब 334.3 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हो गए हैं. एलन मस्क की नेटवर्थ में तेजी का कारण टेस्ला के शेयरों में आया तगड़ा उछाल है.

    माना जा रहा है कि यूएस के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई ऐसी नीतियां लागू करेंगे जो व्यवसायियों को समर्थन देंगी. यह बात जगजाहिर है कि ट्रंप और मस्क के बीच काफी अच्छे संबंध हैं. इसलिए बाजार को उम्मीद है कि उन नीतियों का सीधा प्रभाव टेस्ला पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा. इसी उम्मीद में टेस्ला के शेयरों में रैली देखी जा रही है. टेस्ला के शेयर यूएस में राष्ट्रपति चुनाव की शुरुआत से अब तक 40 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. इसमें शुक्रवार को शेयरों में आया 3.8 फीसदी का उछाल भी शामिल है.


    शुक्रवार को टेस्ला के शेयर 352.56 डॉलर पर पहुंच गए. यह टेस्ला के स्टॉक्स की 3 साल की सर्वाधिक वैल्यू है. नतीजतन, मस्क की वेल्थ में 7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी नेटवर्थ 320.3 अरब डॉलर से आगे निकल गई. नवंबर 2021 में उनकी नेटवर्थ 320 अरब डॉलर हुई थी जो इससे पहले तक उनकी सर्वाधिक नेटवर्थ थी. मस्क की नेटवर्थ का एक बड़ा हिस्सा टेस्ला में उनकी 13 फीसदी हिस्सेदारी और 9 फीसदी इक्विटी अवॉर्ड की वजह से आता है.

    एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया. उन्होंने ट्रंप के कैंपेन में 10 करोड़ डॉलर का योगदान भी दिया. ट्रंप से मस्क की दोस्ती के कारण उनमें निवेशकों का विश्वास और बढ़ गया. मस्क को नए बने विभाग डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी (DOGE) का चेयरमैन बनाया गया है. वह इस पद को बायोटेक उद्यमी विवेक रामास्वमी के साथा साझा करेंगे.

    एलन मस्क की संपत्ति में उनकी अन्य कंपनियों का भी बड़ा योगदान है. उनके पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI में 60% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू $50 अरब है और इससे उनकी नेटवर्थ में $13 अरब का इजाफा हुआ है. इसके अलावा, SpaceX में उनकी 42% हिस्सेदारी, जिसकी वैल्यू $210 अरब है. इससे उनकी संपत्ति में $88 अरब जुड़े हैं. SpaceX की आगामी फंडिंग राउंड से इसकी वैल्यू $250 अरब तक बढ़ सकती है, जिससे मस्क की संपत्ति में और $18 अरब जुड़ने की संभावना है.

    Share:

    प्रियंका गांधी वायनाड से संसद पहुंचेंगी, पहले चुनाव में जीत के बाद जनता से कह दी ये बड़ी बात

    Sat Nov 23 , 2024
    वायनाड: वायनाड (Wayanad) लोकसभा उपचुनाव हॉट सीट चर्चा की विषय बन गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस सीट (Seat) को खाली किए जाने के बाद यहां उपचुनाव (By-Election) हुए और इस बार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जबरदस्त जीत दर्ज किए जाने के बाद प्रियंका गांधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved