• img-fluid

    भारत की यात्रा टालकर अचानक चीन पहुंचे Elon Musk, जानिए Tesla CEO ने ऐसा क्‍यों किया

  • April 28, 2024

    शंघाई। टेस्ला (Tesla) के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk ) रविवार को अचानक चीन (China) के दौरे पर पहुंच गए। चीन इलेक्ट्रिक वाहन के मामले में दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। समाचार एजेंसी ने मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से टेस्‍ला सीईओ के दौरे की बात कही।


    एलन मस्‍क की भारत यात्रा के स्थगित होने के एक सप्ताह बाद उनकी चीन की यह यात्रा है। भारत में उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना की घोषणा करने का कार्यक्रम था।

    बीज‍िंंग में चीनी अधिकारियों से मिलना चाह रहे मस्‍क
    मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों में से एक के हवाले से कहा कि अब तक एलन मस्क चीन में फुल-सेल्फ ड्राइविंग (एफएसडी) सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा करने और अपनी ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेक्‍नोलॉजी के लिए एल्गोरिदम को प्रशिक्षित करने के लिए देश में एकत्र किए गए डेटा को विदेशों में स्थानांतरित करने की मंजूरी प्राप्त करने के लिए बीजिंग में वरिष्ठ चीनी अधिकारियों से मिलना चाह रहे हैं।

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा कि टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए बहुत जल्द एफएसडी उपलब्ध करा सकता है।

    विशेष रूप से मस्क की चीन यात्रा को लोगों की नजरों में प्रमुखता से नहीं दिखाया गया। टेस्ला ने 2021 से अपने चीनी सहयोगी द्वारा एकत्र किए गए सभी डेटा को चीनी नियामकों की आवश्यकता के अनुसार शंघाई में संग्रहि‍त किया है और अमेरिका में वापस स्थानांतरित नहीं किया है।

    यूएस ईवी निर्माता ने चार साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे स्वायत्त संस्करण एफएसडी लॉन्च किया था, लेकिन ग्राहकों के आग्रह के बावजूद अभी तक इसे चीन में उपलब्ध नहीं कराया गया है।

    Share:

    NCB का बड़ा खुलासा, घातक ड्रग्स MD का हब बन रहा राजस्थान-गुजरात,300 करोड़ की ड्रग बरामद

    Sun Apr 28 , 2024
    जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया (NCB) और गुजरात (Gujarat) एटीएस (ATS) की टीम ने राजस्थान (Rajasthan) तथा गुजरात में 300 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग (drugs) बरामद की है. टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान के जालोर और जोधपुर (Jalore and Jodhpur) से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved