img-fluid

एलन मस्क ने AI कंपनी को बेचा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X, जानिए कितने में हुई डील?

  • March 29, 2025

    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X बिक गया है। एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने 33 बिलियन डॉलर के ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन (All-Stock Transactions) में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का अधिग्रहण कर लिया है। मस्क ने X पोस्ट में लिखा, ‘xAI ने ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में X का अधिग्रहण किया है। इस कॉम्बिनेशन में xAI की वैल्यू 80 बिलियन डॉलर और X की वैल्यू 33 बिलियन डॉलर है। डील में 12 बिलियन डॉलर का ऋण शामिल है, जिससे एक्स का ओवरऑल वैल्यूएशन 45 बिलियन डॉलर हो जाता है। दो साल पहले अपनी स्थापना के बाद से xAI तेजी से दुनिया के टॉप AI लैब्स में से एक बन गया है, जो जबर्दस्त स्पीड और लेवल पर मॉडल और डेटा सेंटर बना रहा है।’

    आपस में जुड़ा है xAI और X का भविष्य
    मस्क ने आगे कहा, ‘xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। आज हम आधिकारिक तौर पर डेटा, मॉडल, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को मिलाने का कदम उठा रहे हैं’। यह अधिग्रहण AI प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बीच हुआ है, जिसमें मस्क xAI को ‘सत्य की खोज’ (truth-seeking) करने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की लिस्ट में सबसे आगे रखने की कोशिश में लगे हैं।


    यूजर्स को मिलेगा ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरियंस
    2023 में लॉन्च किए गए xAI ने Grok को इंट्रोड्यूस किया है। Grok, X में इंटीग्रेटेड एक AI चैटबॉट है, जो रियल-टाइम रिस्पॉन्स देता है और ऑनलाइन डिबेट में शामिल होता है। मस्क ने Grok को “वोक AI” के विकल्प के रूप में मार्केट किया है। मस्क ने कहा कि एक्सएआई की कटिंग-एज एआई कैपेबिलिटी एक्स के 600 मिलियन से अधिक यूजर बेस के साथ मिलकर ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा सार्थक एक्सपीरियंस देगी।

    एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने इस डील के बारे में मस्क के ऑप्टिमिज्म को दोहराते हुए पोस्ट में लिखा कि भविष्य इससे बेहतर नहीं हो सकता। बताते चलें कि एक्स ने हाल ही में नई इक्विटी में लगभग 1 बिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिससे इसकी वैल्यूएशन मस्क के 2022 के खरीद प्राइस के करीब पहुंच गया है। प्लेटफॉर्म उनके अधिग्रहण के बाद से ऐड रेवेन्यू ग्रोथ के अपने पहले साल के लिए भी तैयार है।

    Share:

    झारखंड में महुआ के मौसम में बढ़ा हाथियों का आतंक, 5 लोगों को कुचलकर मार डाला

    Sat Mar 29 , 2025
    रांची। महुआ का मौसम (Mahua season) आते ही झारखंड (Jharkhand) में हाथियों का उत्पात (Elephants create havoc) बढ़ जाता है। इस वर्ष भी आबादी वाले इलाकों में आकर जंगली हाथियों ने हमले (Attacks wild elephants) तेज कर दिए हैं। शुक्रवार को अलग-अलग जिलों में हाथियों के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved