नई दिल्ली। दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का सौदा पूरा करने के लिए फंड जुटाने की कवायद में जुट गए हैं। इसके तहत उन्होंने एक बार फिर से अपनी कंपनी टेस्ला के शेयरों की बिक्री की है। अमेरिकी सिक्योरिटीज फाइलिंग से ये जानकारी सामने आई है। इसमें कहा गया है कि मस्क ने कंपनी के 44 लाख शेयर बेचे हैं।
चार अरब डॉलर में हुई बिक्री
फाइलिंग में कहा गया है कि एलन मस्क ने टेस्ला इंक के 44 लाख शेयर बेचे हैं और इनकी बिक्री 3.99 अरब डॉलर यानी 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा में की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार मस्क टेस्ला के शेयर बेच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, ये शेयर मंगलवार और बुधवार को बेचे गए हैं। रिपोर्ट में इसे एलन मस्क की ट्विटर डील के लिए फंड जुटाने की कवायद करार दिया गया है।
मस्क ने ट्वीट कर ही ये बड़ी बात
शेयर बेचने की खबर सामने आने के बाद एलन मस्क की ओर से एक ट्वीट भी किया गया है। इसमें उन्होंने टेस्ला के शेयरों की हालिया बिक्री की पुष्टि करते हुए आगे इस तरह का काम न करने की बात कही है। दुनिया के सबसे बड़े अरबपति और टेस्ला के सीईओर ने अपने ट्वीट में कहा है कि आज के बाद टेस्ला के शेयरों की बिक्री की कोई और योजना नहीं है।
44 अरब डॉलर में हुई ट्विटर डील
गौरतलब है कि हाल ही में एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का सौदा किया है। बीते दिनों उन्होंने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी और उसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने पूरे ट्विटर को ही खरीद लिया। ये सौदा 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपये) में हुआ है। माना जा रहा है कि ट्विटर की अपनी नियोजित खरीद के वित्तपोषण में मदद के लिए उन्होंने अपनी कंपनी के शेयर बेचे हैं।
विशेषज्ञों ने जताया ये अनुमान
टेस्ला के शेयरों की बिक्री की खबर चर्चा में आने के बाद इस सौदे के जानकारों का कहना है कि एलन मस्क को 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील के 21 अरब डॉलर की इक्विटी को कवर करने के लिए ट्विटर में अपनी होल्डिंग का सौदा भी करना पड़ सकता है। मस्क ने व्यक्तिगत रूप से इसकी गारंटी भी दी है। इसके साथ ही बता दें कि टेस्ला के शेयरों में आ रही बड़ी गिरावट के चलते इस तरह की खबरें भी चर्चा में हैं कि ये डील कैंसिल हो सकती है।
डील के तुरंत बाद हुआ बड़ा नुकसान
यहां बात दें कि ट्विटर के साथ सौदे पर मुहर लगने के साथ ही टेस्ला के शेयरों ने मस्क को करारा झटका दिया है। इस डील के बाद से शेयर के भाव बुरी तरह टूट रहे हैं। मंगलवार और बुधवार को शेयरों में गिरावट के कारण टेस्ला की वैल्यू ट्विटर के सौदे की रकम यानी 44 अरब डॉलर से तीन गुना तक घट गई। सिर्फ मंगलवार को ही शेयर 12 फीसदी तक टूट गए थे और कंपनी का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर घटकर 906 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved