• img-fluid

    एलन मस्क का X प्लेटफॉर्म हुआ डाउन, दुनियाभर में यूजर्स को हुई परेशानी

  • April 30, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । Elon Musk का X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) डाउन हो गया है, जिसकी वजह से दुनियाभर में मौजूद यूजर्स इसकी सर्विस का फायदा नहीं उठा पाए. इसकी जानकारी डाउन डिटेक्टर ने भी दी है, जो अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) और अन्य वेबसाइट के डाउन होने की जानकारी देता है.

    हालांकि मीडिया की टेक टीम ने जब मोबाइल ऐप और वेब वर्जन पर X प्लेटफॉर्म पर लॉगइन किया, तो हम उसे एक्सेस कर पा रहे थे. करीब 50 पर्सेंट वेब यूजर्स को X प्लेटफॉर्म पर परेशानी का सामना करना पड़ा है. वे इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. जबकि 47 पर्सेंट यूजर्स ऐसे हैं, जो ऐप पर पोस्ट आदि नहीं देख पा रहे हैं.


    भारतीय यूजर्स को X प्लेटफॉर्म पर इस परेशानी का सामना करीब 1.12PM पर करना पड़ा, इस दौरान 429 रिपोर्ट की गईं. इसके बाद ग्लोबल लेवल पर 1.15PM पर 3700 रिपोर्ट्स दर्ज की जा चुकी थी. ऊपर दी गई इमेज की मदद से आप इसे आसानी से देख सकते हैं. हालांकि 3 बजे तक यह परेशानी ठीक होने लगी.

    कई यूजर्स को स्क्रीन पर नजर आया ये मैसेज
    X प्लेटफॉर्म पर जब यूजर्स ने लॉगइन या फिर ऐप को ओपेन किया, तो उन्हें स्क्रीन पर Something Wend Wrong नजर आने लगा. इसके अलावा कुछ यूजर्स को Try Reloading का भी मैसेज नजर आया. हालांकि कंपनी ने खबर लिखे जाने तक कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की और ना ही अभी तक इस आउटेज की वजह का पता चला.

    एक महीने में दूसरी बार डाउन हुआ X प्लेटफॉर्म
    X प्लेटफॉर्म एक महीने में दूसरी बार डाउन हुआ है. कई भारतीय यूजर्स ने शिकायत की थी कि वे इस प्लेटफॉर्म की सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा था.

    Share:

    विप्रो के नए सीईओ श्रीनिवास पल्लिया की कितनी होगी सैलरी? जानें कैसा रहा सफर

    Tue Apr 30 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । विप्रो के नए सीईओ (Wipro’s new CEO)श्रीनिवास पल्लिया (Srinivas Palliya)को 4.5 मिलियन डॉलर (लगभग 37.53 करोड़ रुपये) से 7 मिलियन डॉलर (लगभग 58.40 करोड़ रुपये) तक का सालाना पैकेज (annual package)मिलने वाला है। विप्रो ने इसका खुलासा सोमवार को बीएसई पर पोस्ट किए गए शेयरधारकों के नोटिस में किया है। कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved