नई दिल्ली (New Dehli)। टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Tesla owner Elon Musk)ने अपने लिए एक नया विंडोज लैपटॉप (new windows laptop)पीसी खरीदा। इसमें ऐसी दिक्कत आई कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella)को डायरेक्ट मैसेज (direct message)कर अपनी परेशानियों के बारे में बताया। इस बात का पता तब चला, जब मस्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट लिखा। इसमें कई यूजर उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए सुझाव दे रहे थे। एक ने कमेंट कर कहा कि टेक्निकल सपोर्ट के लिए सत्या नडेला का कॉल किजिए। मस्क ने रिप्लाई में लिखा कि वो उनको टेक्स कर चुके हैं।
मस्क ने पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप में बेसिक फंक्शनैलिटी के लिए भी माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के जरूरत की आलोचना की है। दुनिया के सबसे रईस अरबपति ने इसे प्राइवेसी के लिए चिंताजनक और गड़बड़ बताया है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखें पोस्ट में कहा है, ‘मैंने एक नया पीसी लैपटॉप खरीदा है और यह माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाए बिना यूज करने के लिए परमिशन नहीं दे रहा है। इसका मतलब है कि मैं अपने कंप्यूटर में उसके AI को एक्सेस दे दूं।’ मस्क ने कहा कि पहले साइन इन को ‘स्किप’ करने या ‘माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट’ बनाने का ऑप्शन मिलता था।
Just bought a new PC laptop and it won’t let me use it unless I create a Microsoft account, which also means giving their AI access to my computer! This is messed up.
There used to be an option to skip signing into or creating a Microsoft account.
Are you seeing this too?
— Elon Musk (@elonmusk) February 25, 2024
इस समस्या के एलन मस्क ने सत्य नडेला को डायरेक्ट मैसेज किया और अपने लैपटॉप और कंप्यूटर से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया। हालांकि, कई ट्वीट्स के बाद, मस्क ने खुलासा किया कि वह वास्तव में Microsoft अकाउंट बनाए बिना अपने विंडोज लैपटॉप पीसी तक ओपन कर सकते थे।
एक यूजर ने सुझाव दिया, जिसे मस्क ने आजमाया और फिर एक्स पर पोस्ट किया। ‘आखिरकार इसमें सफलता मिली, धन्यवाद। मेरा लैपटॉप बिना पासवर्ड के एक लोकल वाई-फाई से ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो गया। इसके बाद मैंने डिसिलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर लॉगिन को स्कीप कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved