नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के नए मालिक Elon Musk अगले कुछ दिनों में Blue Tick Verification के लिए पैसे वसूलने की तैयारी में है जिससे ट्विटर यूजर्स काफी निराश हैं. इस वजह से कई यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म की तरफ भी शिफ्ट हो रहे हैं. एक तरफ यूजर्स ट्विटर छोड़ दूसरे प्लेटफॉर्म की तरफ स्विच कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क का कहना है कि अगले 12 से 18 महीने में ट्विटर के मंथली यूजर्स का आंकड़ा 1 बिलियन को भी पार कर सकता है.
याद दिला दें कि इस महीने के शुरुआत में Twitter ने एडवर्टाइजर्स को बताया था कि एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद डेली यूजर ग्रोथ ऑल-टाइम हाई यानी डेली यूजर के आंकड़े में ग्रोथ बढ़ती जा रही है. बता दें कंपनी में चल रहे उथल-पुथल के बीच कई एडवर्टाइजर्स ने कंपनी से अपने हाथ पीछे खिंच लिए हैं.
I think I see a path to Twitter exceeding a billion monthly users in 12 to 18 months
— Elon Musk (@elonmusk) November 27, 2022
द वर्ज को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, Elon Musk के ट्विटर की कमान हाथ में लेने के बाद ट्विटर monetisable डेली यूजर (mDAU) ग्रोथ में 20 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने क्वार्टर बिलियन मार्क को पार करते हुए 15 मिलियन से अधिक mDAU को जोड़ा है.
कुछ समय पहले पता चला था कि ट्विटर ने 237.8 मिलियन mDAU और दूसरी तिमाही में 16.6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की थी. याद दिला दें कि कुछ समय पहले अमेरिकी लेखक Stephen King ने ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क का उपहास उड़ाते हुए कहा था, ‘a terrible fit for Twitter’.
स्टीफन किंग ने ट्वीट कर लिखा था कि मुझे लगता है कि एलन मस्क दूरदर्शी हैं. उन्होंने कहा कि मस्क ने अकेले ही अमेरिकियों के ऑटोमोबाइल्स के बारे में सोचने के तरीके को बदलकर रख दिया है. साथ ही बताया कि मेरे पास भी Tesla है और यह मुझे काफी पसंद हैं, मैं इससे प्यार करता हूं.
Suggestions are welcome Mr. 👑
— Elon Musk (@elonmusk) November 26, 2022
स्टीफन किंग के इस ट्वीट पर एलन मस्क ने रिप्लाई करते हुए लिखा था कि सुझाव का स्वागत है मिस्टर, इतना लिखने के साथ ही मस्क ने एक क्राउन इमोजी भी ट्वीट के साथ लगाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved