डेस्क: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने शनिवार 19 अप्रैल, 2025 को एक्स पर बताया कि वे साल के अंत तक भारत आने की योजना बना रहे हैं. इससे एक दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी, जिसे उन्होंने “सम्मान की बात” बताया.
It was an honor to speak with PM Modi.
I am looking forward to visiting India later this year! https://t.co/TYUp6w5Gys
— Elon Musk (@elonmusk) April 19, 2025
एलन मस्क ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मानजनक था. मैं इस साल के आखिर में भारत दौरे के लिए उत्साहित हूं.” दरअसल, पीएम मोदी और मस्क के बीच यह बातचीत टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, स्पेस रिसर्च और बाईलेटरल कोऑपरेशन पर केंद्रित थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved