• img-fluid

    इंसान जैसे रोबोट लाने की तैयारी में Elon Musk, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

    February 01, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। टेक्नोलॉजी की दुनिया में एलन मस्क (Elon Musk) नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इसी कड़ी में मस्क अब इंसान (human being)की तरह काम करने वाले रोबोट्स (robots)लाने की तैयारी में है। मस्क ने अपने X अकाउंट से एक वीडियो शेयर (video share)किया है। इस वीडियो में Tesla Optimus ह्यूमनॉइड रोबोट को देखा जा सकता है। वीडियो में यह रोबोट एक फैसिलिटी में चलता हुआ दिख रहा है। शेयर किए गए वीडियो में रोबोट की चाल काफी हद तक इंसानों जैसी लग रही है।

    टेस्ला एआई डे इवेंट में किया था शोकेस

    ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड का यह दूसरा वीडियो है, जिसे मस्क ने जनवरी में शेयर किया। पिछली वीडियो में इस रोबोट को शर्ट फोल्ड करते हुए दिखाया गया था। इस वीडियो का टाइटल भी ‘Optimus Folds a Shirt’ था। हालांकि, ऑप्टिमस अभी पूरी तरह और अकेले कोई टास्क नहीं कर सकता, लेकिन टेस्ला के इंजीनियर्स को उम्मीद है कि वे जल्द ही ऑप्टिमस को इस लायक बना देंगे। कंपनी के इस रोबोट को सबसे पहले साल 2021 में हुए Tesla AI Day इवेंट में शोकेस किया था। इस रोबोट को टेस्ला बॉट के नाम से भी जाना जाता है।


    ऑप्टिमस जेन 2 में अपग्रेडेड फीचर

    मस्क ने जब सबसे पहले इस रोबोट से पर्दा उठाया था, उस वक्त वह काफी कमाल का लग रहा था, लेकिन उसकी वॉक नैचुरल नहीं थी। साथ ही यह उस वक्त केवल आम रोबोट्स की तरह चल सकता था, बात कर सकता था और डांस कर सकता था।

     

    सैमसंग और मोटो के फोन पर भारी छूट, शुरू हुई इस महीने की सबसे बड़ी सेल

    2022 में टेस्ला ने इसी रोबोट का एक प्रोटोटाइप लॉन्च किया, जो चलने के साथ ही छोटे-मोटे टास्क भी पूरा करता था। इस रोबोट के लाइव-प्रेजेंटेशन वीडियो में दिखाया गया था कि यह रोबोट सामान उठाने और पौधों में पानी डालने का काम कर पा रहा था। इसके बाद साल 2023 में ऑप्टिमस जेन 2 रोबोट की एंट्री हुई, जिसमें तेज वॉकिंग स्पीड, बेहतर हैंड जेस्चर और फिंगर सेंसेशन जैसे अपग्रेड देखे जा सकते हैं।

    Share:

    इजराइल ने गाजा पर किया जोरदार हमला, 24 घंटे में 150 फिलिस्तीनियों की मौत

    Thu Feb 1 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इजराइल और हमास (Israel and Hamas) के बीच युद्ध (war) में अब तक दोनों देशों के करीब 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइल ने गाजा (Gaza) में एक बार फिर हमला किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved