• img-fluid

    मार्क जुकरबर्ग से आगे निकले एलन मस्क, फिर से अरबपतियों की लिस्ट में तीन नंबर पर बनाई जगह

  • April 09, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कभी दुनिया सबसे अमीर शख्स रहे एलन मस्क (elon musk) अरबपतियों की लिस्ट में तीन नंबर पर फिर से पहुंच गए हैं। शुक्रवार को मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने उन्हें चौथे स्थान पर ढकेल दिया था। इसके अलावा मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर पहले से और मजबूत हुए हैं, जबकि 14वें नंबर पर काबिज गौतम अडानी कमजोर।

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट टॉप-10 के नौ अमेरिका के अरबपतियों पर भारी हैं। बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनके पास 226 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। इस साल इन्होंने 18.4 अरब डॉलर कमाए। दूसरे नंबर पर अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं। इस साल अब तक 30.60 अरब डॉलर से अधिक कमाने वाले बेजोस के पास 207 अरब डॉलर की संपत्ति है।


    एलन मस्क फिर से तीसरे स्थान पर हैं। सोमवार को उनकी दौलत में 5.78 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और इसके उलट मार्क जुकरबर्ग की दौलत में 2.77 अरब डॉलर की कमी आई। नतीजा यह हुआ कि मस्क का शुक्रवार को खोया हुआ रुतबा सोमवार को वापस मिल गया। वह फिर से 186 अरब डॉलर के साथ तीसरे पर पहुंच गए।

    दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बहुत तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहे मार्क जुकरबर्ग 184 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर हैं। इस साल अब तक जुकरबर्ग ने अपनी संपत्ति में 56.1 अरब डॉलर जोड़ा है। वह कमाई में दुनिया में नंबर वन हैं।

    अडानी हुए कमजोर, अंबानी मजबूत
    सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई तेजी और अडानी ग्रुप के अधिकतर स्टॉक्स में गिरावट की वजह से दोनों ग्रुप के मालिकों के नेटवर्थ पर असर पड़ा है। अडानी सोमवार को एक अरब डॉलर गंवाकर 14वें नंबर पर थोड़े कमजोर हुए हैं। दूसरी ओर मुकेश अंबानी अपने नेटवर्थ में 1.39 अरब डॉलर जोड़कर 11वें स्थान पर मजबूत हुए हैं। मुकेश अंबानी की कुल दौलत 114 अरब डॉलर और अडानी की 103 अरब डॉलर है।

    Share:

    राजनीति से राहुल गांधी के ब्रेक वाली सलाह पर कांग्रेस का पलटकार, कह दी बड़ी बात

    Tue Apr 9 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । कांग्रेस (Congress)ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (strategist prashant kishore)की ओर से राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी (Comment)का जवाब दिया है। मुख्य विपक्षी दल (main opposition party)की ओर से कहा गया कि वह किसी कंसल्टेंट की बात का जवाब नहीं देगी। पीके ने  कहा था कि अगर कांग्रेस को लोकसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved