नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (world’s richest person) एलन मस्क (Elon Musk) का ट्विटर इंक (buy twitter inc) को खरीदने का सपना पूरा होता नजर आ रहा है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (electric car company tesla) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर को 43 अरब डॉलर (लगभग 3273.44 अरब रुपये) का ऑफर दिया था, जिसे ट्विटर के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी सार्वजनिक की गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर इस सौदे को पूरा करने के करीब है। इससे जुड़ें सूत्रों के अनुसार ट्विटर बोर्ड ने एलन मस्क का ऑफर स्वीकार कर लिया गया है। हालांकि अभी इस डील के बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शेयरधारकों के साथ बोर्ड की बैठक के बाद ट्विटर देर रात 43 अरब डॉलर की इस डील का ऐलान कर सकता है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि ये डील अंतिम क्षणों में कैंसिल भी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इसी महीने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी यानी करीब 7.35 करोड़ शेयर खरीदे थे, जिससे वे सोशल मीडिया कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए थे। इसके बाद एलन मस्क ने ट्विटर को एक पत्र भेजकर कंपनी के बाकी शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने ट्विटर इंक के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 डॉलर की पेशकश की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved