नई दिल्ली। एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने अपने लोकप्रिय फीचर सर्किल को बंद करने का एलान कर दिया है। यूजर्स 31 अक्तूबर के बाद से इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कंपनी ने अपने इंस्टेंट ब्लॉगिंग प्लेटफार्म से यह घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि इस तारीख के बाद आप नई पोस्ट नहीं बना पाएंगे जो आपके सर्किल तक सीमित हैं, न ही आप लोगों को अपने सर्किल में जोड़ पाएंगे।
इसी साल अगस्त में रोल आउट हुआ था फीचर
इस फीचर को इसी साल अगस्त में एंड्रॉयड,आईओएस और वेब के लिए रोल आउट किया गया था। यह सुविधा 2022 में पहली बार टेस्टिंग के लिए पेश की गई थी, लेकिन इसका व्यापक रूप से उपयोग नहीं किया गया है। कंपनी ने एक “पीएसए” में कहा कि सर्किल 31 अक्टूबर तक अक्षम कर दिए जाएंगे। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यूजर्स अपने सर्किल से लोगों को अनफॉलो करके उन्हें हटा सकेंगे। कंपनी ने लिखा, “हालांकि, आप लोगों को अनफॉलो करके उन्हें अपने सर्कल से हटा सकेंगे।”
PSA: we’re disabling Circles by October 31.
more info → https://t.co/sHY9l6SUFw
— Support (@Support) September 21, 2023
एक्स ने कहा कि एक बार जब आप किसी ऐसे व्यक्ति को अनफॉलो कर देते हैं जो पहले आपके सर्कल का हिस्सा था तो वे अब आपके पिछले सर्कल पोस्ट नहीं देख सकेंगे। बता दें कि यह फीचर इंस्टाग्राम पर क्लोज फ्रेंड्स की तरह ही काम करता है और ट्विटर पर यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है।
कंपनी ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा था कि ट्विटर सर्कल चुनिंदा लोगों को ट्वीट भेजने और छोट क्राउड के साथ अपने विचार शेयर करने का एक तरीका है। यानी यदि यूजर्स पोस्ट शेयर करते हुए सर्किल चुनते हैं तो केवल उनके द्वारा जोड़े गए व्यक्ति ही आपके द्वारा सर्कल में शेयर किए गए ट्वीट्स का जवाब दे सकते हैं और उनसे बातचीत कर सकते हैं। लेकिन यूजर्स 31 अक्टूबर के बाद इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved