• img-fluid

    ट्विटर में छंटनी के मूड में Elon Musk; आख‍िर क्‍यों

  • April 29, 2022

    नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने बैंकों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि ट्विटर में नौकरियों (Twitter Job Cuts) में कटौती हो सकती है ताकि कंपनी की कमाई बढ़ाई जा सके. वाशिंगटन पोस्ट की तरफ से बताया गया कि मस्क ने बैंकरों के साथ बातचीत में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ‘निपुणता’ बढ़ाने पर चर्चा की, ‘जिसमें नौकरी में कटौती शामिल है.’

    पराग अग्रवाल कोई टिप्पणी नहीं की
    ट्विटर या उसके सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने इस र‍िपोर्ट पर क‍िसी तरह की टिप्पणी नहीं की. अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा था कि ‘इस समय कोई छंटनी नहीं होगी’. हालांकि, र‍िपोर्ट के अनुसार, कंपनी का पॉलिसी डिपार्टमेंट एक ऐसा क्षेत्र है, जहां नौकरी में कटौती की जा सकती है.


    कुछ स्टोरीज को सेंसर किया था
    मस्क की नाराजगी इस सप्ताह ट्विटर के नीति प्रमुख विजया गड्डे की आलोचना में सामने आई, जिसमें कैपिटल हिल हिंसा के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर के लैपटॉप से संबंधित विशेष स्टोरीज को सेंसर किया गया था.

    ट्विटर को बेहतर बनाने का काम जारी
    इस बीच, अग्रवाल ने कहा है कि कंपनी के 44 अरब डॉलर के सफल अधिग्रहण के बाद उनकी पूरी टीम ट्विटर को बेहतर बनाने और इसे बदलने के लिए काम करना जारी रखेगी. उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट में ल‍िखा, ‘मैंने यह काम ट्विटर को बेहतर, सही दिशा में बदलने और सर्व‍िस को मजबूत करने के लिए लिया है. हमें लोगों पर गर्व है जो मेहनत के साथ काम करना जारी रखते हैं.’ एक लीक ऑडियो क्लिप में जहां अग्रवाल को अधिग्रहण के बाद कर्मचारियों से बात करते हुए सुना जा सकता है, उन्होंने कहा कि मस्क जल्द ही उनकी चिंताओं को दूर करेंगे.

    Share:

    MP बोर्ड : 12वीं का 72.72 और 10वीं का 59.54 % रहा रिजल्‍ट, बेटियां फिर आगे

    Fri Apr 29 , 2022
    भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शुक्रवार को परिणाम घोषित (result declared) कर दिया गया है। इस वर्ष हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 72.72 फीसदी रहा, जबकि तरह हाईस्कूल परीक्षा (high school exam) में 59.54 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। बोर्ड की 10वीं और 12वीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved