• img-fluid

    Elon Musk का गूगल के को-फाउंडर की पत्नी से चल रहा अफेयर, जानिए रिपोर्ट 

  • July 25, 2022

    दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने काम को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार एलन मस्क ने गजब कर दिया क्‍योंकि वे इस बार अपने बयानों को लेकर नहीं बल्कि प्‍यार को लेकर चर्चा में हैं। पता चला है कि एलन मस्क अब गूगल Google के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Google Co-Founder Sergey Brin) की पत्नी से निकोल शनहान के साथ रिलेशन में हैं। यह खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।

    बता दें कि गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने कुछ महीने पहले निकोल शनहान (Nicole Shanahan) से तलाक की अर्जी दी थी। अब वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट से पता चला है कि सर्गेई बि ने एलन मस्क के साथ अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता लगने के बाद यह कदम उठाया था।
    हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क (Elon Musk) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) लंबे समय तक दोस्त थे और ब्रिन ने ही साल 2008 में आर्थिक संकट के दौरान एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) को डूबने से बचाया था।



    रिपोर्ट में बताया गया कि एलन मस्क (Elon Musk) और सर्गेई ब्रिन की दोस्त काफी गहरी थी और मस्क सिलिकन वैली स्थित ब्रिन के घर लगातार आते-जाते रहते थे। इसी दौरान मस्क और ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान (Nicole Shanahan) के बीच नजदीकियां बढ़ीं। रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क और शनहान के बीच अफेयर तब शुरू हुआ, जब मस्क और उनकी गर्लफ्रेंड ग्रिम्स (girlfriend grimes) का ब्रेकअप हुआ था।


    सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने इस साल जनवरी में अपनी पत्नी निकोल शनहान (Nicole Shanahan) से मतभेदों का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दी थी। अब मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि एलन मस्क और शनहान के बीच अफेयर का पता चलने के कुछ हफ्ते बाद ही ब्रिन ने तलाक की अर्जी दे दी थी, हालांकि, फिलहाल ब्रिन के वकील ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं, एलन मस्क और शनहान की भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
    कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में एलन मस्क (Elon Musk) के जुड़वा बच्चों का खुलासा हुआ था और पता चला था कि बच्चों की मां मस्क की कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी थी। एलन मस्क और उनकी गर्लफ्रेंड ग्रिम्स ने सेरोगोसी से बच्चों को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि एलन मस्क के बच्‍चों को टेस्‍ला की कर्मचारी शिवोन जिलिस ने जन्‍म दिया है।

    Share:

    birthday special : Kashmira Irani को है बड़े ब्रेक का इंतजार

    Mon Jul 25 , 2022
    birthday special : कश्मीरा ईरानी (Kashmira Irani) को है बड़े ब्रेक का इंतजारटेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री कश्मीरा ईरानी वर्षों से अभिनय की दुनिया में किस्मत आजमा रही हैं। इसके बावजूद उन्हें अभी तक खास पहचान नहीं मिल पाई है। 25 जुलाई 1989 को पुणे में जन्मी कश्मीरा ईरानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved